बीकानेर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हरियालो राजस्थान अभियान को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि हरियालो राजस्थान के अंतर्गत कुछ विभागों ने जितना पौधरोपण किया है उसके मुकाबले जियो टैग बहुत कम किया है। लिहाजा सभी संबंधित विभाग सोमवार तक सभी पौधारोपण का जियोटैग करना सुनिश्चित करें अन्यथा चार्जशीट दी जाएगी। विदित है कि हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत जिले में विभिन्न विभागों के द्वारा कुल 66 लाख 54 हजार 465 पौधे लगाने का टारगेट दिया गया है। जिनमें से अब तक 38 लाख 33 हजार 92 पौधे लगाए जा चुके हैं। जिनमें से 31 लाख 43 हजार 600 पौधों का जियो टैग किया जा चुका है।
इन विभागों ने किया पौधरोपण के मुकाबले बहुत कम जियोटैग
जिला कलेक्टर ने बताया कि राजीविका ने पौधारोपण का मात्र 1.07 फीसदी, कृषि विपणन ने 1.26 फीसदी, इंदिरा गांधी नगर परियोजना ने 2.45 फीसदी, सहकारिता ने 7.68 फीसदी, परिवहन ने 7.81 फीसदी, शिक्षा ने 8.11 फीसदी और महिला एवं बाल विकास विभाग ने 12.19 फीसदी पौधों का जियो टैग किया है।
बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि कुछ विभागों ने हरियालो राजस्थान के अंतर्गत दिए गए टार्गेट से भी ज्यादा पौधरोपण किया है। इनमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, नगर निगम बीकानेर, स्थानीय निकाय, पुलिस, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सेंट्रल जेल है। बैठक में जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के ज्यादा टारगेट को देखते हुए कहा कि आगे त्योहारों को देखते हुए टार्गेट को जल्द अचीव करें। साथ ही कहा कि जहां पौधरोपण हो गया है वहां उनका जियोटैग आवश्यक रूप से करवा दें। फिल्ड में इसको लेकर लोगों को मोटिवेट भी करें। बैठक में बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
लंदन में इजराइली बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर मार्च, मध्य पूर्व तनाव ने बढ़ाई ब्रिटेन में हलचल
फाइलेरिया उन्मूलन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि स्वस्थ झारखंड का संकल्प : मंत्री
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को राज्य के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने दी श्रद्धांजलि
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत
उज्जैन : होटल में मुस्लिम युवक के साथ मिली युवती, मोबाइल में मिले अश्लील फोटो-वीडियो