जयपुर, 10 अक्टूबर. (Udaipur Kiran News) महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और नशे की बढ़ती समस्या पर नियंत्रण के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन किया है. इस टास्क फोर्स से जुड़े सभी जवान प्रशिक्षण में सीखे कौशलों का उपयोग कर उम्मीदों को साकार करें.
डीजीपी शर्मा शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई के साथ-साथ गंभीर अपराध भी है, जिससे अनेक परिवार प्रभावित हैं. टास्क फोर्स के जवानों को त्रिस्तरीय कार्य योजना के तहत नशे के प्रवेश बिंदुओं पर निगरानी रखनी होगी, वितरण तंत्र की पहचान करनी होगी और तकनीक का उपयोग करते हुए प्रभावी कार्रवाई करनी होगी.
डीजीपी ने नवनियुक्त जवानों से कहा कि वे फील्ड में स्थानीय पुलिस के साथ बेहतर संपर्क और समन्वय बनाकर काम करें. समाज की इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए पूरे उत्साह और समर्पण से अपनी जिम्मेदारी निभाएं.
समापन कार्यक्रम में डीजीपी शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे फील्ड में पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करें. यूनिट के बेहतर प्रदर्शन के लिए यदि प्रशिक्षण, उपकरण या तकनीक की आवश्यकता महसूस हो तो सुझाव दें, मुख्यालय उनकी पूर्ति सुनिश्चित करेगा.
संवाद कर जाना, क्या नया सीखाडीजीपी शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत कर पूछा कि उन्होंने इस प्रशिक्षण में क्या नया सीखा है. प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि उन्हें पहली बार ड्रग्स के विभिन्न प्रकारों, युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, नशे के स्रोतों और विदेशों से आ रही मादक पदार्थों के बारे में जानकारी मिली. डीजीपी ने कहा कि वे अन्य यूनिटों और देशभर की संबंधित संस्थाओं का दौरा कर उनके अनुभवों से सीखें.
इस अवसर पर एडीजी एटीएस वी.के. सिंह ने कहा कि एएनटीएफ की यह फाउंडर टीम भाग्यशाली है, जिसे अपने कौशल दिखाने का अवसर मिला है. उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में जवानों को तकनीकी जानकारियाँ और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिए गए, जो जिला स्तर पर बेहद उपयोगी होंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत में एएनटीएफ के आईजी विकास कुमार ने स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि मुख्यालय की स्थापना के साथ ही आरंभिक चरण में 9 चौकियां प्रारंभ की गई हैं. उन्होंने हाल ही में टीम द्वारा की गई उल्लेखनीय कार्यवाहियों की जानकारी भी साझा की.
कार्यक्रम के अंत में डीआईजी योगेश यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवनियुक्त जवान विभाग की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. इस अवसर पर डीजीपी के प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर डीआईजी कुंवर राष्ट्रदीप सहित एएनटीएफ के अधिकारी और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे.
You may also like
VIDEO: रोज़मेरी मैयर ने डाली ड्रीम बॉल, ये वीडियो नहीं देखा तो बहुत कुछ मिस कर देंगे आप
SSC EXAM में पूछा कौन सी चीज है` जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है
'भारत की अंतरात्मा की निर्भीक आवाज थे लोकनायक जयप्रकाश नारायण', जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
मारिया कोरिना ने नोबेल शांति पुरस्कार ट्रंप को किया समर्पित, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी ये प्रतिक्रिया
Women Journalist Barred From Muttaqi Press Conference: तालिबान के विदेश मंत्री मुत्तकी के प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को दूर रखने पर हंगामा, जानिए दूतावास के नियमों के तहत ये सही या गलत?