हिसार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . 58वीं राज्य स्तरीय बेसबाल स्पर्धा में सरसाना
के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की अंडर-17 की टीम ने शानदार प्रदर्शन
किया है. अंबाला में 15 से 17 अक्टूबर तक स्कूल के अंडर-17 के खिलाडिय़ों ने हिसार जिले
का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया. अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर
अपने खेल के कौशल का प्रदर्शन करेंगे.
इस स्कूल से अंडर-17 की 11 खिलाड़ी और सॉफ्टबॉल स्पर्धा जो सिरसा में भी
15 से 17 अक्टूबर में आयोजित हुई में, अंडर-17 की एक खिलाड़ी और अंडर-19 की 3 खिलाडिय़ों
ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया.
सरसाना स्कूल के 15 खिलाडिय़ों ने कांस्य पदक जीत कर
हिसार जिले में एक रिकॉर्ड बनाया है. प्रिंसिपल नीलम रानी,
स्टाफ सदस्यों और सरसाना गांव के लोगों ने डीपीई कृष्णा खोवाल व खिलाडिय़ों को बधाई
दी. डीपीई कृष्णा खोवाल ने Saturday काे बताया कि 2017 से लगातार गांव सरसाना के खिलाड़ी बेहतरीन
प्रदर्शन करते हुए मैडल हासिल कर रहे हैं. विदित रहे कि कृष्णा खोवाल डीपीई ने
2017 में गांव सरसाना के स्कूल में कार्यभार संभाला था, तब से लगातार सरसाना स्कूल मैडल
पाकर उपलब्धियां हासिल कर रहा है.
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
38 की उम्र में भी जादू बिखेर रहे लियोनेल मेसी, हैट्रिक जड़कर जीता MLS 2025 का गोल्डन बूट
PM Kisan Yojana : चार राज्यों को मिली 21वीं किस्त, बाकी किसानों को करना होगा कितना इंतजार
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'कांतारा चैप्टर 1'
टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ शिमला में एफआईआर दर्ज
क्या है इस वायरल वीडियो में दादी की नाराजगी का कारण? जानें पूरी कहानी!