– बारिश की वजह से अधिकांश शहरों में दिन के तापमान में आयी गिरावट
भोपाल, 6 मई . मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बारिश, आंधी और ओले गिरने की गतिविधियां जारी है. सोमवार को रूक-रूक कर तेज बारिश का सिलसिला रात तक जारी रहा. बारिश होने से तपती गर्मी से जहां राहत मिली है, वहीं कई जिलों में आंधी-तूफान के कारण पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा. कई जगह बिजली गुल रही तो कहीं जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई . आज मंगलवार को भी आंधी और तूफान का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 जिलों में ओले गिरेंगे. वहीं 30 जिलों में जमकर बारिश होगी.
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर समेत 16 जिलों में आज मंगलवार को ओले गिरने का अलर्ट है. वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर-उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का दौर बना रहेगा. कुछ जिलों में हवा की रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है. इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, कटनी, सतना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में गरज-चमक, बारिश और आंधी चल सकती है. जबकि ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में ओले गिर सकते हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है. सोमवार को कई जिलों में आंधी, ओले-बारिश का दौर बना रहा. वहीं, मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. 9 अप्रैल तक आंधी, बारिश का अलर्ट है. इससे पहले सोमवार को भोपाल समेत कई जिलों में बारिश-आंधी का दौर रहा. शाजापुर, नीमच, सीहोर में ओले गिरे जबकि गुना में आंधी की रफ्तार इतनी तेज थी कि शादी का टेंट तक उड़ गया. भोपाल में भी धूलभरी आंधी चली. ग्वालियर, मंदसौर, रायसेन, विदिशा, रतलाम, भिंड, छतरपुर, मऊगंज, पन्ना, खरगोन समेत कई जिलों में बारिश हुई. अशोकनगर में टावर गिर गया. जबकि कोलार, होशंगाबाद रोड, बैरसिया रोड, तुलसी नगर, करोंद, अयोध्या बायपास, न्यू मार्केट, कमला नगर, रेतघाट, तलैया, अशोका गार्डन, शाहजहानाबाद, बाग मुगालिया, बाग सेवनिया, चार इमली, लिंक रोड नंबर-2, रायसेन रोड, पटेल नगर, आनंद नगर समेत 200 से अधिक इलाकों में बिजली गुल हो गई. रात डेढ़ बजे के बाद तक आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहा.
सोमवार को आंधी, बारिश और ओले गिरने की वजह से अधिकांश शहरों में दिन के तापमान में खासी गिरावट आई. रायसेन सबसे ठंडा रहा. यहां पारा 27.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसमें एक ही दिन में 8.6 डिग्री की गिरावट हुई. उज्जैन में 5.5 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 35.5 डिग्री पर आ गया. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में भी तापमान में कमी आई. नरसिंहपुर में पारा 43 डिग्री रहा, जो प्रदेश में सबसे अधिक है. वहीं, खरगोन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा. बाकी जिलों में तापमान इससे कम ही दर्ज किया गया. बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल-उज्जैन में 35.5 डिग्री, इंदौर में 35 डिग्री, ग्वालियर में 36.2 डिग्री और जबलपुर में 36.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. रायसेन के साथ पचमढ़ी में 32.2 डिग्री और रतलाम में 32.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इंदौर में सोमवार को मई की सबसे ठंडी रात रही. पारा 7.3 डिग्री गिरकर 17.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
बांग्लादेश के हिंदू संत चिन्मय ब्रह्मचारी की कानूनी घेराबंदी, आज तीन और मामलों में गिरफ्तारी
UP Metro: भारत का इकलौता राज्य, जहां चलती हैं सबसे ज्यादा मेट्रो ट्रेनें, मिनटों में तय होगा घंटों का सफर!
Video viral: स्कूल में ही दो शिक्षिकाएं आपस में सभी के सामने करने लगी ऐसा, शिक्षा विभाग के पास पहुंचा मामला तो...
साइबर ठगी करने वाला बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज का छात्र गिरफ्तार
Morning Mistake to Avoid: सुबह की ये गलत आदतें आपकी सेहत पर डाल सकती हैं बुरा असर, तुरंत बदलें