– प्रथम/15वीं वाहिनी के अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिजन ले सकेंगे शिविर का लाभ
इंदौर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (वि.स.बल) चंचल शेखर एवं पुलिस महानिरीक्षक (पश्चिम क्षेत्र) वि.स.बल इन्दौर चन्द्रशेखर सोलंकी की पहल पर सामुदायिक भवन, प्रथम वाहिनी विसबल, पोलो ग्राउण्ड चौराहा इन्दौर में आज (मंगलवार) से तीन दिवसीय निःशुल्क प्रीवेंटिव स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम/15वीं वाहिनी इन्दौर सेनानी यांगत्चेन डोलकर भुटिया एवं अरबिंदो अस्पताल के चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी द्वारा आयोजित इस शिविर में प्रथम/15वीं वाहिनी के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, उनके परिजन एवं आश्रित लाभ ले सकेंगे।
डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में अरबिन्दो अस्पताल के चिकित्सक विशेषज्ञों एवं 120 सदस्यों की टीम द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से युक्त 04 बसों के माध्यम से नि:शुल्क जॉच एवं परीक्षण किया जाएगा। उक्त शिविर में विशेषज्ञों द्वारा जनरल मेडिसिन, हृदय रोग, लीवर एवं पेट रोग, हड्डी एवं गठिया रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, सर्जरी विभाग, शिशु रोग, कैंसर रोग, स्तन कैंसर, सवाईकल कैंसर के संबंध में नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। साथ ही हिमोग्लोबिन, शुगर की जाँच (R.B.S), ब्लडप्रेशर, SGPT एवं SGOT, लिपिड प्रोफाईल, ईसीजी, ईको (हृदय की जॉच), सोनोग्राफी, लीवर की जाँच (फॉईबोस्केन), स्तन कैंसर की जॉच (मेमोग्राफी), बायोप्सी, दॉतों की सामान्य जाँच, मोतियाबिंद एवं आँखों की सभी जाँचें, मुख कैंसर, सर्वाइकल कैंसर की जाँच, कॉल्पोस्कोपी, पेपस्मेयर आदि का नि:शुल्क जाँच एवं परीक्षण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दिनांक 12 जुलाई 2025 को चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश भाटिया द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मीर जाफ़र के 'विश्वासघात' पर उनके वंशज क्या कहते हैं?
'जय गुजरात' के बाद अब मुंबई को बताया गुजरात की राजधानी! शिवसेना सांसद प्रताप जाधव के बयान पर मचा बवाल
Sawan 2025: भगवान भोलेनाथ की पूजा के दौरान जरूर बरते ये सावधानियां, नहीं तो हो जाएंगे परेशान
जनगणना में डिजिटल डेटा से लेकर क्या-क्या समझिए
एक दिन पहले सेलिब्रेट किया जन्मदिन अगले ही दिन 6 साल की मासूम को मिली दर्दनाक मौत, परिवार में मची चीख-पुकार