कोरबा, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कोरबा पुलिस ने प्रशांति वृद्धाश्रम की बुजुर्ग माताओं के साथ यह त्याेहार मनाया। यह आयोजन कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी और सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी के नेतृत्व में किया गया।
पुलिसकर्मी प्रशांति वृद्धाश्रम पहुंचे, जहाँ उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं को अपनी दीदी मानते हुए उनसे राखी बंधवाई। इस दौरान वृद्धाश्रम का माहौल बेहद भावुक और खुशनुमा हो गया। पुलिसकर्मियों ने इन माताओं को उपहार दिए और उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सभी ने एक साथ मिलकर भोजन किया। यह दृश्य बेहद मार्मिक था, जहाँ खाकी वर्दी और बुजुर्ग माताओं का स्नेह स्पष्ट रूप से दिख रहा था।
पुलिस स्टाफ ने बताया कि उनका उद्देश्य सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ मानवीय और भावनात्मक संबंध स्थापित करना भी है। कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने कहा, “यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें इन माताओं का आशीर्वाद मिला। हमने आज उन्हें सिर्फ राखी बंधवाकर ही नहीं, बल्कि एक परिवार का हिस्सा बनकर खुशी महसूस की।” सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने भी इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे आयोजन पुलिस और जनता के बीच के संबंधों को और मजबूत करते हैं।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारत-ए को चार रन से हराया, सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप
नोटिस भेजने के बाद कर्नाटक के सीईओ बोले- राहुल गांधी डिक्लेरेशन दें या फिर देश से माफी मांगें
सीएम डैशबोर्ड की निगरानी से विकास कार्यों में आई तेजी, गुणवत्तापूर्ण हो रहे विकास कार्य
कोच गंभीर ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया अलविदा, अब नहीं मिलेगी कोई और मौका