नाहन, 3 मई . सिरमौर जिला में नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बनकला पंचायत के लोग आज पंचायत प्रधान, जिला परिषद सदस्य की अगुआई में सड़क बन्द करने की समस्या को लेकर एडीएम सिरमौर एलआर वर्मा से मिले और उन्हें क्षेत्र के लोगाें की समस्याओं से अवगत कराया.
ग्रामीणों ने बताया कि बनकला पंचायत के तहत मारकंडा पुल के बाद की सड़क है जो पिछले 30 से 35 वर्षों से बनी हुई है. पास के कई गांव इसी सड़क का प्रयोग करते हैं. लेकिन कुछ व्यक्तियों ने इसे बंद कर दिया है. उनका दावा है कि यह भूमि उनकी है इसलिए इसे बन्द कर रहे हैं. इस सड़क के बंद होने से लोगो को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. कल ही तहसीलदार व् अन्य अधिकारीयों ने भी स्थल का दौरा किया है. उन्होंने प्रशासन से मांग की हैकि जल्द इस समस्या का निदान किया जाये.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
'25 मिनट के अंदर 'ऑपरेशन सिंदूर' पूरा', ले. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह बोलीं- 9 आतंकी ठिकाने तबाह
'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत ने लिया पहलगाम का बदला, तो बोले भोजपुरी सितारे- 'हर गोली का हिसाब होगा'
द यंग एंड द रेस्टलेस: संघर्ष और रहस्यों से भरा एपिसोड
पेंशनर्स और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: DA एरियर का इंतजार खत्म, मिलेगी बड़ी राहत
झगड़ा करके मायके चली गई पत्नी तो बौखलाया पति, रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध ˠ