रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया पोस्टल (आरएमएस) पेंशनर्स एसोसिएशन, झारखंड इकाई का 12वां स्थापना दिवस शनिवार को रांची जीपीओ परिसर में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर राज्य सचिव एम जेड खान ने कहा कि एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 2013 में वेल्लोर में की गई थी और आज 13 वर्षों में यह संगठन पूरे देश में अपनी सक्रियता और मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुका है। झारखंड के लगभग सभी जिलों में संगठन की यूनिटें कार्यरत हैं।
बैठक में वक्ताओं ने केंद्र सरकार की ओर से संसद में 25 मार्च को वित्त विधेयक के माध्यम से किए गए पेंशन अधिनियम संशोधन की तीखी आलोचना की। एसोसिएशन का कहना है कि इस संशोधन के ज़रिए पेंशनर्स को वर्तमान और भविष्य की श्रेणियों में बांटकर उन्हें आठवें वेतन आयोग के संभावित लाभ से वंचित करने की साजिश की जा रही है।
राज्य सचिव ने कहा कि इस संशोधन और वेतन आयोग गठन में हो रही देरी के विरोध में 25 जुलाई को शाम चार बजे रांची के फिरायालाल चौक पर एक मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।
एमजेड ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन फोरम ऑफ सिविल पेंशनर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय आह्वान पर आयोजित होगा। इसमें राज्य भर के विभिन्न पेंशनर्स संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
बैठक की अध्यक्षता एसपी मंडल ने की, जबकि संचालन राज्य सचिव एमजेड खान ने किया।
बैठक में बीएसएनएल के राज्य सचिव विनोद कुमार, बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के एमएल सिंह, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के एनके पाण्डेय, मनोज सिंह, आरके मिंज और पोस्टल (आरएमएस) पेंशनर्स एसोसिएशन के बीके चौधरी, गणेश डे, त्रिलोकी नाथ साहू, सुखदेव राम, रामचंद्र प्रसाद, राजेंद्र महतो सहित दर्जनों पेंशनर्स मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज