Next Story
Newszop

सतनाः कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मंदाकिनी नदी का निरीक्षण

Send Push

सतना, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचकर मंदाकिनी नदी के जलस्तर का निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ चित्रकूट भरत घाट पहुंचकर मंदाकिनी बाढ़ का भी जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बरसात के समय जिले में भारी बरसात की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए फील्ड में सतत निगरानी रखें।

कलेक्टर ने नगर पंचायत चित्रकूट के अमले को नदी की बाढ उतरने पर घाटों एव सार्वजनिक स्थलों की जमी मिट्टी की सफाई एवं आवश्यक व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होंने भरत घाट एवं मंदाकिनी तट के अन्य घाटों का निरीक्षण भी किया।

इसके बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कामतानाथ स्वामी के कामदगिरी परिक्रमा मार्ग में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। बाद में सद्गुरू संघ ट्रस्ट जानकी कुण्ड के नेत्र चिकित्सालय क भ्रमण कर चिकित्सालय के विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन किया। इस दौरान राहत एवं बचाव कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर करें। अमले को लगातार सक्रिय रखें। कलेक्टर ने आरोग्यधाम से मोकमगढ़ तक कराए गए सुदृढीकरण, घाट निर्माण, रिटर्निंग बाल व पिचिग के बाढ़ में बह जाने के मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेज कर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। इस मौके पर अधीक्षण यंत्री पीके मिश्रा, एसडीएम एपी द्विवेदी सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now