Next Story
Newszop

ठाणे में 1.69करोड़ का नशीला एमडी पदार्थ बरामद, 1 गिरफ्तार

Send Push

मुंबई, 21जुलाई ( हि. स.) । ठाणे पुलिस की अपराध अन्वेषणात्मक शाखा ने 18जुलाई 2025 को ठाणे मनपा क्षेत्र में मुंब्रा के बाय पास उड़ान पुल के नजदीक एक संदिग्ध व्यक्ति से अवैध नशीला पदार्थ एमडी एक किलो 209 ग्राम वजन का भंडार बरामद किया है।इस एमडी पदार्थ की कीमत 1करोड़ 69लाख 26हजार रुपए आंकी गई है।ठाणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के उपायुक्त अमरसिंह जाधव ने आज ठाणे पुलिस आयुक्तालय में पत्रकारों को बताया कि नशीले पदार्थ की बरामदगी में पुलिस ने 55वर्षीय मोहनलाल गुणेशाजी जोशी उर्फ शर्मा को गिरफ्तार किया है।पुलिस उपआयुक्त जाधव ने आगे बताया कि 18जुलाई 2025को ठाणे पुलिस की अपराध अन्वेषणात्मक शाखा के अधिकारियों को मुंब्रा में नशीले पदार्थ एमडी की तस्करी की खबर मिली थी,इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर कर मुंब्रा बाय पास उड़ान पुल के नजदीक मारुति एस ए एक्स फॉर कार एम एच 48ए 3126 से 1किलो 209ग्राम वजनी एमडी पदार्थ बरामद किया है।इस मामले में गिरफ्तार आरोपी पालघर जिले के वाडा कुड़ुस प्रगति नगर का रहने वाला है।फिलहाल गिरफ्तार आरोपी मोहनलाल गुणेशाजी जोशी उर्फ शर्मा को पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now