जयपुर, 23 अप्रैल . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की धौलपुर टीम ने बुधवार को भरतपुर में कार्रवाई करते हुए चक नम्बर तीन भरतपुर के पटवारी तुलाराम को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपित यह रिश्वत मकान के हैसियत प्रमाण-पत्र के प्रार्थना-पत्र पर रिपोर्ट करने की एवज में मांगी थी.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी धौलपुर को परिवादी ने शिकायत दी कि चक नम्बर तीन भरतपुर का पटवारी तुलाराम उसके मकान के हैसियत प्रमाण-पत्र के प्रार्थना-पत्र पर रिपोर्ट करने की एवज में पांच हजार रुपये की मांग रहा है. इस पर एसीबी ने इस रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन कराया गया. जहां सत्यापन के दौरान परिवादी के निवेदन करने पर पटवारी चार हजार रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हुआ. इस पर एसीबी टीम धौलपुर के पुलिस उप अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए पटवारी तुलाराम को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर रिश्वत राशि बरामद हो चुकी है.
—————
You may also like
काफिर हिंदूओं को मारकर कुतुबुद्दीन ने पहाड़ से ऊंची बनाई नरमुंडो की मीनार। चील-कौवों को खिलाई लाशें। क्रूरता जान खून खौल उठेगा ♩
17 साल छोटे लड़के पर आ गया शादीशुदा महिला का दिल, पति ने किया विरोध तो मिलकर कर डाला कांड ♩
1 करोड़ के इनामी पर कैसे भारी पड़ी एक सेल्फी, नक्सलियों के सरदार चलपति के मारे जाने की पूरी कहानी ♩
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर बनाई रेत की मूर्ति
पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर दिया: रविंदर रैना