-सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी
रायपुर 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ की शासकीय स्कूलों की शिक्षा गुणवत्ता सुधारने के लिए एक नई पहल शुरू की है। ‘मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान’ के अंतर्गत अब प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी स्तर तक की सभी सरकारी शालाओं में समग्र सुधार के प्रयास तेज़ होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार की देर शाम सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक शाला में समुदाय की भागीदारी से सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाएगा, जिसमें बच्चों के सीखने के स्तर का मूल्यांकन कर शालाओं की ग्रेडिंग की जाएगी।
इसके बाद चयनित शालाओं में विधायकों, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों को दो-दो स्कूल आबंटित किए जाएंगे, जिनकी नियमित मॉनिटरिंग कर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए सहयोग लिया जाएगा। कलेक्टरों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने जिले के जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की सूची तैयार कर स्कूल शिक्षा विभाग को भेजें।
अभियान के तहत बच्चों में भाषाई और गणितीय कौशल के विकास पर विशेष फोकस रहेगा। स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को साकार किया जाएगा। जिलों की शिक्षा रैंकिंग तय की जाएगी, जिससे प्रतिस्पर्धात्मक सुधार को बढ़ावा मिलेगा। विभिन्न विभागों और महाविद्यालयों से मेंटर नियुक्त कर शालाओं को अकादमिक सहयोग दिया जाएगा। शिक्षकों को गैर-शिक्षकीय कार्यों से मुक्त रखने पर भी विशेष बल रहेगा।
इसके साथ ही सभी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों को शाला संकुल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो आसपास की शालाओं को मार्गदर्शन और मेंटरिंग उपलब्ध कराएंगे। योजना के तहत सभी शालाओं में आवश्यक संसाधनों की सुलभता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं का समन्वय भी किया जाएगा। यह अभियान प्रदेश में शिक्षा को एक नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
दो फेरे होते ही रुकवा दी गई शादी, दूल्हा और दुल्हन का बताया ऐसा राज़ की हर किसी की फटी की फटी रह गयी आंखेंˏ
अगर बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका, बच जाएगी जानˏ
50 रुपये के ऑर्डर पर डिलीवरी बॉय को क्या मिलता है? हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आपˏ
मुजफ्फरनगर : प्रेमिका को ब्लैकमेल करने पर प्रेमी ने दोस्त की हत्या कर दी, तीन आरोपी गिरफ्तार
पति ने बनाया अश्लील वीडियो, रखी घिनौनी शर्त, ससुर ने भी फिर… आगरा में शादी के 7 महीने बाद नवविवाहिता पहुंची थानेˏ