New Delhi, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री और Indian जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता अमित शाह आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर Maharashtra भाजपा के नए कार्यालय की आधारशिला रखी जाएगी. यह जानकारी भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा की है.
भाजपा एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, अमित शाह दोपहर सवा एक बजे ऐतिहासिक चर्च गेट के पास ब्लॉक नंबर नौ पहुंचेंगे. वो यहां के वसानी चैंबर्स में Maharashtra Indian जनता पार्टी के नए कार्यालय के लिए भूमि भूजन कर निर्माण कार्य का श्रीगणेश कराएंगे.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पणजी (गोवा) में Indian जनता पार्टी के शिलान्यास कार्यक्रम पर जारी वीडियो संदेश में कहा था कि संगठन ने पूरे देश में 768 पार्टी कार्यालय खोलने का लक्ष्य रखा है.
खास बात यह है कि इनमें से 563 कार्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 96 कार्यालयों पर काम जारी है. इनका भी निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा. पार्टी का लक्ष्य हर जिले में कार्यालय और प्रदेश की राजधानी में मुख्यालय खोलने का है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

'डर बड़ी चीज है, ये वही है न जिसे अजान से ख़लल पड़ती थी', सोनू निगम अजान के लिए 2 मिनट रुके तो लोगों ने धो डाला

रियल मैड्रिड को झटका, करीब 2 महीने मैदान से बाहर रहेंगे कार्वाजल

असम: जागी रोड में भयावह सड़क हादसा, डॉक्टर समेत तीन की मौत

हेट स्पीच और महिलाओं का अपमान करने का आरोप... कर्नाटक में RSS नेता के खिलाफ केस दर्ज

यूक्रेन के चेरनोबिल में कुत्ते हो रहे नीले, अचानक आए रहस्यमय बदलाव से दुनिया हैरान, क्या 40 साल पुरानी त्रासदी है वजह?




