– प्रदेश में इस सीजन में अब तक 29.9 इंच हो चुकी बारिश
भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बारिश का दौर रहा। शाम तक करीब 17 जिलों में पानी गिरा। प्रदेश के मालवा-निमाड़ यानी इंदौर और उज्जैन में अगले 3 दिन अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट है। बता दें कि इन दोनों संभागों के 15 में से 8 जिलों में 14 इंच से कम पानी गिरा है। दूसरी ओर, गुना, निवाड़ी, मंडला और टीकमगढ़ में 45 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव हो गया है। वहीं, तीन ट्रफ की एक्टिविटी भी है। अगले चार दिन में सिस्टम स्ट्रॉन्ग होगा। इसके चलते कई जिलों में अति भारी और भारी बारिश का दौर बना रहेगा। गुरुवार को जिन जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है, उनमें बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा शामिल हैं। वहीं, भारी बारिश वाले जिलों में इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, श्योपुर और शिवपुरी शामिल हैं। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
गुरुवार सुबह से भोपाल और इंदौर में बारिश हो रही है। नर्मदापुरम के पिपरिया में रात 12 बजे के बाद से कभी तेज, कभी धीमा पानी गिर रहा है। इससे पहले प्रदेश में बुधवार को बारिश का दौर जारी रहा। बैतूल और बालाघाट के मलाजखंड में पौन इंच पानी गिर गया। पचमढ़ी, छिंदवाड़ा और सागर में आधा इंच पानी गिरा। इसके अलावा भोपाल, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सतना, सिवनी, सीधी, शाजापुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, सबसे कम बारिश के मामले में इंदौर जिला पहले नंबर पर है। सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन और खंडवा भी शामिल हैं। उज्जैन संभाग की भी ऐसी ही तस्वीर है। इन्हीं दोनों संभाग के जिलों में स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी हो रही है। जिससे अब इन जिलों का सूखा खत्म होने की उम्मीद है। प्रदेश की औसत बारिश 37 इंच है जबकि इस सीजन में अब तक 29.9 इंच पानी गिर चुका है, जो कोटे का 81 प्रतिशत है। अब बारिश का आंकड़ा कोटे से सिर्फ 7.1 इंच दूर है। दूसरी ओर, अब तक 6.4 इंच ज्यादा यानी 23.5 इंच बारिश हो चुकी है
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Sagar: मेडिकल कॉलेज से नवजात का अपहरण, 20 किलोमीटर दूर छतरपुर बस में दो महिलाओं से बरामद
बिना ड्राइवर के चलेगी कार, Tesla ने शुरू की तैयारी, नौकरी के लिए इन लोगों की जरूरत
बर्ड फ्लू की चेतावनी! अंडे खाना अब सुरक्षित है या नहीं? यहां विस्तार से जानिए क्या है डॉक्टर्स की सलाह
'भंडारा वेरिफिकेशन अनलॉक...' बच्चों को शरबत देने से पहले शख्स ने किया तगड़ा जुगाड़ कि कोई दोबारा नहीं ले पाएगा
Rajasthan: प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का बड़ा बयान, कांग्रेस ने अंबेडकर को हराने के लिए रद्द किए थे 70 हजार से अधिक वोट