रामगढ़, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के जेसी ज्वेलर्स दुकान में हथियारबंद डकैतों के द्वारा की गई डकैती का मामला अब घरेलू विवाद से जुड़ गया है। सोमवार को जेसी ज्वेलर्स के मालिक आशीष कुमार ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई तो इस कांड के पीछे ससुराल वालों के हाथ होने की बात कही। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के साथ चल रहे विवाद के कारण ससुराल वालों ने उसे ना सिर्फ धमकी दी, बल्कि उसके घर पर गोली चलवा कर यह स्पष्ट कर दिया कि वे कभी भी उसकी जान ले सकते हैं।
लूट की बात निकली झूठी, सिर्फ डराने पहुंचे थे अपराधी
रामगढ़ पुलिस सबसे पहले उन डकैतों को तलाश रही है, जिन लोगों ने जेवर दुकान में तांडव मचाया। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हो गया कि अपराधी वहां से कुछ भी लूट कर ले जाने में सफल नहीं रहे हैं। हालांकि शुरू में आशीष और उनके घर वालों ने ढाई लाख रुपये नकद और सोने का कंगन लूटे जाने की बात कही थी। लेकिन यह बात जांच में झूठी साबित हो गई। आशीष ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में भी कहा है कि उसकी दुकान से कोई भी नगद और जेवर गायब नहीं हुआ है। इसका मतलब साफ है कि नकाबपोश अपराधी हथियार चमकाकर वहां सिर्फ डर फैलाना चाह रहे थे। इसी वजह से उन लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ भी की। साथ ही आशीष को घसीटकर दुकान से बाहर भी निकलने का प्रयास किया।
ससुराल के आठ लोगों के खिलाफ दर्द हुई प्राथमिकी
आशीष ने अपने ससुराल के आठ लोगों के खिलाफ आदमी के दर्ज कराई है। इसमें अपने ससुर अनिल कुमार, मंझले ससुर मनोज कुमार, संझले ससुर अशोक कुमार, छोटे ससुर प्रहलाद कुमार के अलावा सास कुमकुम देवी, साला आयुष कुमार, पत्नी प्रियंका चंचल और साली प्रेरणा चंचल का नाम उसने प्राथमिकी में दिया है। पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि ससुराल वालों ने क्यों आशीष पर जानलेवा हमला कराया। इसके पीछे की वजह क्या थी?
पत्नी से चल रहा विवाद, मुंबई कोर्ट में आशीष ने लगाई थी हाजिरी
जेसी ज्वेलर्स के मालिक आशीष कुमार का विवाद उनकी पत्नी प्रियंका चंचल के साथ चल रहा है। प्रियंका के पिता अनिल कुमार मुंबई में नौकरी करते हैं। वहीं उन्होंने कल्याण डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। गत चार सितंबर को आशीष को कल्याण जिला कोर्ट में हाजिरी लगानी थी। आशीष वहां गया था और गत छह सितंबर को लौट कर घर आया। यहां आते ही सात सितंबर की शाम उसकी दुकान पर इतना बड़ा हमला हो जाता है। आशीष ने पुलिस को बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे जान से मरवाने की धमकी भी दी थी। उसे शक है कि यह अपराधी उन्हीं के इशारे पर यहां आए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को एक साल की जेल
टाटा के मालिकाना हक वाली इस कंपनी ने जीएसटी घटने के बाद अपनी गाड़ियां 30 लाख रुपये तक सस्ती कीं
भारत के इन` चहेते मसालों में छिपा है कैंसर पैदा करने वाला ज़हर रोज़ खा रहे हैं और खुद मौत को बुला रहे हैं
करियर राशिफल 10 सितंबर 2025 : बुधवार को बुधादित्य योग में इन राशियों को होगा चौतरफा लाभ, कमाई होगी डबल, कारोबार में मिलेगी तरक्की, देखें कल का करियर राशिफल
अगर मैं किसी से जुड़ता हूं तो उसे खोना नहीं चाहता : किकू शारदा