सवाई माधोपुर, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से सटे नीम चौकी क्षेत्र में मंगलवार सुबह 11 केवी विद्युत लाइन से करंट लगने से एक लेपर्ड की मौत हो गई। लेपर्ड के मुंह में एक बंदर फंसा हुआ मिला, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि शिकार के प्रयास में दोनों करंट की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 4 बजे यह दृश्य देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। नाका राजबाग प्रभारी महेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि लेपर्ड डूंगरपाड़े में एक मकान की छत पर मृत अवस्था में मिला। छानबीन में सामने आया कि लेपर्ड ने संभवतः एक बंदर का शिकार किया था, लेकिन उसी दौरान वह 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आ गया।
वन विभाग ने तुरंत बिजली निगम को सूचित किया, जिसके बाद संबंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। इसके बाद लेपर्ड के शव को सावधानीपूर्वक नीचे उतारा गया और नाका राजबाग ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े दुश्मन के साथ PM Modi ने किया ऐसा!
IBPS PO Recruitment 2025: 5,208 पदों के लिए आवेदन शुरू, पात्रता और अन्य विवरण देखें
अमेरिका का बांग्लादेश पर 35 फीसदी टैरिफ से भारत की कपड़ा कंपनियों को फायदा
विभिन्न मांगों को लेकर आपदा मित्रों ने किया प्रदर्शन
सड़क हादसा में सरपंच प्रतिनिधि की मौत, दो नाबालिग घायल