सिवनी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला Superintendent of Police सुनील मेहता ने sunday को प्रशासनिक दृष्टि से निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए हैं.
आदेश के अनुसार पांच अधिकारियों को नवीन पदस्थापना दी गई है.
तबादले इस प्रकार हैं-
कार्य. निरीक्षक खेमेन्द्र जैतवार को थाना छपारा से स्थानांतरित कर थाना घंसौर का प्रभारी बनाया गया.
निरीक्षक प्रीतम सिंह तिलगाम को रक्षित केन्द्र सिवनी से थाना छपारा प्रभारी नियुक्त किया गया.
निरीक्षक चैनसिंह उईके को रक्षित केन्द्र सिवनी से थाना लखनवाड़ा प्रभारी पद पर भेजा गया.
कार्य. निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया को थाना घंसौर से हटाकर प्रभारी डीएसबी सिवनी पद पर पदस्थ किया गया.
उपनिरीक्षक मनोज जंघेला को थाना डूण्डासिवनी से स्थानांतरित कर थाना बण्डोल प्रभारी बनाया गया.
एसपी सिवनी ने बताया कि यह तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थायी रूप से किए गए हैं.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
दुर्गापुर गैंगरेप कांड पर भाजपा का आरोप – 'ममता ने रात साढ़े बारह बजे तक पीड़िता के बाहर रहने के बारे में झूठ बोला'
दिल्ली: बुजुर्गों को निशाना बनाने वाले 'लिफाफा गिरोह' के तीन सदस्य गिरफ्तार
एअर इंडिया की नई उड़ान डील: अब दिल्ली से लंदन रोज़ चार फ्लाइट, मिलेगा फ्री Wi-Fi और प्रीमियम लाउंज!
बड़ा मायने है पर्यटन में मध्य प्रदेश का वैश्विक रूप से हृदय जीत लेना !
शहबाज शरीफ 58 सैनिकों की मौत से बौखलाए, पाकिस्तान ने तालिबान के शासन को 'अवैध' करार दिया, 4 साल बाद पलटा फैसला