शिमला, 19 अप्रैल . शिमला जिला के जुब्बल थाना क्षेत्र में चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बेखौफ चोर एक बंद घर का ताला तोड़कर उसमें घुसे और अलमारी से कार की चाबी चुराकर घर के बाहर खड़ी कार को भी ले उड़े. पीड़ित के घर लौटने पर जब यह मामला सामने आया तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की गई कार को रोहड़ू उपमंडल की एक वीरान सड़क पर लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार में पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद चोर उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए.
यह मामला जुब्बल क्षेत्र के गांव केहराल का है. शिकायतकर्ता किशोर कुमार पुत्र परम आनंद ने बताया कि 16 अप्रैल की शाम लगभग 5 बजे उन्होंने अपनी कार (HP10B-9473) घर के पास सड़क किनारे खड़ी की थी और उसकी चाबी घर के भीतर अलमारी में रख दी थी. इसके बाद वह किसी पारिवारिक कार्यक्रम के लिए गांव कोट चले गए थे. जब वह 18 अप्रैल की सुबह वापस लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है. घर के अंदर जाने पर पाया कि अलमारी से कार की चाबी गायब थी और बाहर खड़ी कार भी वहां नहीं थी.
किशोर कुमार ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. छानबीन के दौरान पुलिस को चोरी की गई कार रोहड़ू क्षेत्र की पूजारली-टिक्कर संपर्क सड़क पर वीरान स्थान पर लावारिस हालत में खड़ी मिली. कार को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि कोई सुराग मिल सके.
जुब्बल थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2), 305 व 331(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है. चोरी के बाद चोर कार को रोहड़ू की तरफ ले गए थे लेकिन पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण उन्होंने उसे वहीं छोड़ दिया.
पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके. थाना प्रभारी के अनुसार जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
विहिप बिश्वनाथ जिला समिति ने पश्चिम बंगाल हिंसा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
Rajasthan Weather Update: Heatwave Continues in Several Cities, North Winds Bring Temporary Relief
ठाणे पुलिस ने चोरी गए 35 एंड्रॉयड फोन उपभोक्ताओं को वापस किए
फेरों से पहले दूल्हा प्रेमिका के साथ और दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, पंडित जी करते रह गए इंतजार ⑅
मुर्शिदाबाद में बंद होनी चाहिए हिंसा, देश भर में दिखाई दे रहा असर : बृजभूषण शरण सिंह