जयपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रोशनी और खुशियों के महापर्व दीपावली के शुभ अवसर पर उपChief Minister दीया कुमारी ने मंगलवार Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान उपChief Minister ने Chief Minister और उपChief Minister को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित कीं.
दीया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है और यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए. उन्होंने प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना भी की. Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा ने भी उपChief Minister दीया को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में शांति,सौहार्द और विकास के संकल्प को दोहराया. वही Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा ने भी दीया कुमारी के शुभकामना संदेश के लिए आभार जताया और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
छठ पूजा के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू की एसी बसें
हरियाणा : छठ पूजा की भीड़ के बीच रेल राज्य मंत्री बिट्टू की अपील, 'धैर्य रखें, ट्रेनों की कमी नहीं'
जिन्हें भारत ने सर आंखों पर बैठाया पाकिस्तान में मिली सजा!` आखिर कहां गायब हो गईं ये 2 लड़कियां?
दीपावली पर रिकॉर्ड व्यापार, भाजपा बोली- अर्थव्यवस्था चमक रही
Bihar Election 2025: पीएम मोदी और अमित शाह की चुनावी रैलियां 24 अक्टूबर को, NDA का प्रचार होगा तेज