गुना, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसूम की मेहरबानी बनी हुई है। बीती रात फिर भारी बारिश का सामना करना पड़ा। लगभग तीन घंटे हुई जोरदार बारिश में करीब 5 इंच पानी बरसा। जिससे निचली बस्तियों में पानी भर गया। लोग देर रात तक घरों में भरा पानी निकालते रहे। सबसे अधिक समस्या कैंट क्षेत्र में देखने को मिली। जहां गुनिया नदी के चढ़ जाने से रहवासियों को जल भराव की समस्या से दो दो हाथ करने पड़े। यदि आधे घंटे और बारिश होती तो घरों में पानी नुकसान के स्तर तक चला जाता। लोगों ने नालों की समय पर सफाई न होना और इनके आसपास अतिक्रमण को जलभराव का कारण बताया।
उल्लेखनीय है कि शहर सहित जिले भर में मंगलवार रात को जमकर बारिश हुई। शहर में दिन के समय मात्र 0.8 मिमी बारिश ही दर्ज की गई थी, किन्तु रात में लगातार तीन घंटे हुई झमाझम बारिश से स्थितियां बिगड़ गई। तीन घंटे में 4.92 इंच बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही तेज बारिश से गुनिया नदी में जल स्तर बढऩे लगा। इससे कैंट क्षेत्र में वार्ड नंबर 30, 31, 33 में जल भराव ने लोगों की नींद उड़ा दी। लोग रेन कोट व छाते में घरों से बाहर घूमते नजर आए।
वाहनों को बचाने दौड़े लोग
वार्ड नंबर 33 में गुनिया नदी में पानी बढऩे से न्यू गुप्ता कॉलोनी व आसपास के घरों तक पानी पहुंच गया। घरों के बाहर सडक़ों व खाली प्लाटों में रखे वाहन डूबने लगे। रात में करीब 10 बजे विशाल संभवनाथ जिनालय का जिला न उठाए सवाल से पानी भरने की गति और बढ़ गई और कॉलोनी में हडक़ंप मच गया। रहवासी अपनी बाइक, का व ट्रेक्टरों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। आनन- फानन में वाहनों को ऊंची जगह पर खड़ा किय गया। रात में 12 बजे से जब बारिश थमी त लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद देर रा तक पानी उतरने का इंतजार करते।
कई जगहों पर जल भराव
भारी बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर जल भराव की समस्या देखी गई। श्रीराम कॉलोनी कालापाठा, लूशन बगीचा, पवन कॉलोनी गोविंद गार्डन सहित कई बस्तियों में पानी घ में घुस गया। घरों में लोग अपने सामान को क पानी से बचाने के लिए जद्दोजहद करते नज आए। कई जगहों पर नालियों का गंदा पान घरों में भरने से लोगों की परेशानी और अधि बढ़ गई। नालों की सफाई पर सवाल : शुरूआती बारिश में ही इस तरह समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ है। इसे लेकर लोग प्रशासन द्वारा बारिश पहले की जाने वाली तैयारियों पर सवाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐन वक्त नालों की सफाई करवाई गई। वह भी केवल दिखावे के लिए पहुंची। यहां-वहां रहकर टाइम पास किया। कुछ कचरा ह भी तो उसे किनारे पर ही एकत्रित कर ि बारिश में ये कचरा फिर से नाले में आ इस तरह सफाई के नाम पर केवल खाना प्रशासन द्वारा की गई। लोगों ने इसमें भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिषेक शर्मा
You may also like
Jaishankar On Ceasefire With Pakistan: भारत ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के दावे को झुठलाया, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पाकिस्तान के डीजीएमओ से बातचीत के बाद सीजफायर किया गया
दिल्ली में बारिश के लिए करना होगा इंतजार, यूपी-उत्तराखंड में झमाझम के आसार... पढ़ें वेदर अपडेट
Shubman Gill ने एक और शतक जड़कर की महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर पर बिजली विभाग की कार्रवाई, इस वजह से काटी गई RLP सुप्रीमो के घर की बिजली
अमरनाथ यात्रा: रवाना हुई भक्तों की टोली, आज पहला जत्था करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन