इंदौर, 19 अप्रैल . शहर के बायपास स्थित सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर शनिवार रात करीब नौ बजे प्रसिद्ध पार्श्व गायक अरिजीत सिंह का म्यूजिक कॉन्सर्ट शुरू हुआ. अरिजीत के गीतों को सुनकर फैंस झूम उठे. अरिजीत ने लगभग तीन घंटे अपने चाहने वालों को अपने गीतों से मंत्रमुग्ध करके रखा. इससे पहले कॉन्सर्ट के चलते बायपास पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. ट्रक और अन्य कई वाहन करीब चार किलोमीटर लंबे जाम में फंसकर सड़क पर रेंगते नजर आए.
कॉन्सर्ट से पहले ही आयोजकों ने मनोरंजन कर के नाम पर नगर निगम में 30 लाख रुपये का चैक जमा करा दिया था. इसके साथ ही आयोजकों ने 20 लाख रुपये का एक एडवांस चैक भी जमा कराया. इधर, पुलिस ने भी कॉन्सर्ट को देखते हुए शो के पहले ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया था. हालांकि, इस सबके बावजूद अरिजीत के फैंस जाम में फंसकर परेशान होते नजर आए.
तोमर
You may also like
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
Trace Cyrus ने Katy Perry पर साधा निशाना, सोशल मीडिया पर किया मजाक
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना
भारत में फांसी की प्रक्रिया: जल्लाद की अंतिम बातें और नियम
ईरा खान ने साझा किया यौन शोषण का दर्दनाक अनुभव