देहरादून, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । चमोली के सीमांत क्षेत्र को जोड़ने वाले ज्योतिर्मठ-मलारी मार्ग पर तमक नाला पर बना पुल बहने से मार्ग पूरी तरह अवरूद्ध हो गया है। सीमा सड़क संगठन मार्ग पर आवाजाही शुरू करने में जुटा है। चारधाम के मार्ग अभी बंद हैं। इसके मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश से आमजन जीवन पर भारी असर पड़ा है। इस दौरान चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिले में आपदा प्रभावित स्थानों पर तलाशी एवं बचाव का कार्य जारी है। रुक-रुक कर बारिश खोज एवं बचाव में बांधा उत्पन्न कर रही है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन राहत, खोज एवं बचाव कार्य में जुटा है।
चमोली जनपद में देर रात से लगातार बारिश जारी है। बारिश के चलते जोशीमठ नीति घाटी को जोड़ने वाला सड़क तमक नाले के पास पुल बहने से पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है सामरिक दृष्टिकोण से यह सडक बेहद ही महत्वपूर्ण है, सीमा पार जाने वाले जवानों को महत्वपूर्ण वस्तुएं इसी सड़क मार्ग से होकर जाती है, वही क्षेत्र में रहने वाले छह से अगाधिक गांवों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। स्थानीय लोगों का कहना है पिछले एक माह से लगातार अलग-अलग जगहों पर सड़क टूटने से लोगों को बार-बार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालाँकि प्रशासन का कहना है कि सड़क को सुचारु करने के लिए भी बीआरओ को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, उत्तरकाशी गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान धरासू, नेताला, चड़ेथी भटवाड़ी में मलबा व बोल्डर आने से अवरूद्ध हुआ है। बीआरओ मार्ग सुचारू करने में जुटा है। इसके अतिरिक्त हर्षिल और धराली के बीच मार्ग हल्के वाहनों के लिए सुचारु है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सिलाई बैण्ड के पास, झर्जर गाड जंगलचट्टी, बनास एवं नारदचट्टी में मार्ग अवरूद्ध है।
कुमाऊं मंडल में शेर नाला और सूर्या नाला में पानी का अधिक प्रवाह होने से हल्द्वानी – चोरगलिया सितारगंज राज्य मार्ग बाधित है।
सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
मौसम म विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत व ऊधमसिंहनगर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलकनंदा, गंगा, यमुना, सरयू, गोमती, पिंडर, काली नदी के तटों पर रह रहे लोगों को चेतावनी जारी की गई है। पुलिस लगातार लाउडस्पीकर से लोगों को सतर्क कर रही है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
मीन राशिफल 2 सितंबर 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगा बड़ा सरप्राइज!
एससीओ शिखर सम्मेलन में शरीफ के बयान पर बलूच नेता का हमला, कहा- पाकिस्तान असली आतंकवाद का निर्यातक
AFG vs UAE: सेदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान ने तूफानी फिफ्टी से मचाया कोहराम, यूएई के गेंदबाजों को जमकर कूटा
Bihar Chunav 2025: बिहार के मंत्री ने कहा - RJD को साथ लेकर अपना वोट बैंक नहीं बढ़ा सकेगी कांग्रेस
बीजेपी वाले दिखाने लगे काले झंडे, तो पटवारी ने निकाला पीएम मोदी वाला पोस्टर, कर दिया राहुल गांधी जैसा काम