रामगढ़, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के नोनियाबेड़ा जंगल में दो संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे थे। मामले की सत्यापन के बाद एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के जरिये योजनाबद्ध तरीका से मांडू थाना क्षेत्र के नोनियाबेड़ा जंगल में अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी किया गया। इस दौरान दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे और उसे खदेड़कर पकड़ा गया। उक्त बातों की जानकारी शनिवार को एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
तलाशी के दौरान देसी पिस्टल, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों के पास से तलाशी के दौरान एक देशी पिस्टल, एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। नाम पता पूछताछ में दोनों ने बताया कि राजेश गंझू पूर्व में झारखंड प्रस्तुत कमेटी का सदस्य था और पूर्व में जेल गया था। वही, फुलेंद्र गंझू एवं अन्य लड़कों के साथ जुड़कर केरेडारी क्षेत्र में अपराधी घटना को अनजान देने की योजना थी। उनके द्वारा पूर्व में कई घटनाओं का अंजाम दिया गया है। इन लोगों के द्वारा किसी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी।
अपराधियों कर रहा है इतिहास
एसपी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का इतिहास रहा है इन लोगों के खिलाफ टंडवा थाना कांड संख्या 183/21, केरेडारी थाना कांड संख्या 136/21, सीएल एक्ट के तहत मामले दर्ज है।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापामारी टीम में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, मांडू अंचल पुलिस निरीक्षक रजत कुमार, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सहित रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
मैदान में एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी. पुलिस ने पलटा तो हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होशˈ
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 13 जुलाई 2025 : आज कज्जली तीज, जानें शुभ मुहूर्त का समय
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी, जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरसˈ
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रेमी-प्रेमिका का अनोखा धोखा
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देशˈ