उत्तरकाशी, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान में चल रहे रजत जयंती सप्ताह के पांचवें दिन राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं स्वरोजगारपरक योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गई. सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तरकाशी के सांस्कृतिक दल के लोक गायकों और कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी.
राइंका डुंडा की बालिकाओं ने लोकगाथा जीतू बगड़वाल की सुंदर प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में जनपद के साहित्यकार समागम भी आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में प्रख्यात साहित्यकारों ने भाग लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान एवं जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य उपस्थित रहे.
उन्होंने इस अवसर पर खेल विभाग द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित जिला स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया. साथ ही दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ विकास खंड नौगांव,पुरोला और मोरी क्षेत्र के दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर,बैसाखी,छड़ी एवं श्रवण यंत्र आदि सहायक उपकरण उपलब्ध कराएगा.
शुक्रवार को रजत जयंती सप्ताह समारोह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. उद्योग,उरेड़ा,सहकारिता विभाग ने सरकार की स्वरोजगारपरक योजनाओं की जानकारी साझा की. कार्यक्रम स्थल पर ग्राफिक एरा अस्पताल देहरादून द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.
साहित्यकार समागम में जिले के प्रख्यात साहित्यकारों को विधायक एवं जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. सम्मानित साहित्यकारों में महावीर रंवाल्टा प्रेम पंचोली,नेहा सिलवाल, राघवेंद्र उनियाल, मोनिका भंडारी, कल्पना असवाल, राखी, नेहा नौटियाल,डॉ. राजेश जोशी,आशा ममगाई, अनुरूपा, डॉ. सुरेंद्र सिंह मेहरा, गिरधारी सिंह रावत, डॉ.अंजू सेमवाल, आनन्दी नौटियाल,डॉ. साधना जोशी, रजनी डुकलान सरिता भंडारी,गीता गैरोला,धीरेंद्र सिंह, अनूप सिंह, शशि कुड़ियाल आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like

Baba Bageshwar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एकता पदयात्रा में शामिल होंगे हजारों श्रद्धालु, फरीदाबाद वालों के लिए जरूरी अपडेट?

मैं सत्य की खोज में निकला हूं, विश्व शांति की चाहत... कुशीनगर में पकड़ाया संदिग्ध युवक, बयान पर पुलिस हैरान

छत्तीसगढ़ में आठ लाख रुपए के इनामी दो माओवादियों समेत सात ने किया आत्मसमर्पण

आईएफएफआई 2025 : 50 साल के सिनेमाई सफर पर रजनीकांत को किया जाएगा सम्मानित

शौच करनेˈ निकले युवक पर बाघ ने किया हमला पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान﹒




