Next Story
Newszop

सीमेंट की बोरी सिर पर गिरने से युवक की मौत, परिजनाें ने लगाया जाम

Send Push

औरैया, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के परवाह गांव निवासी महेंद्र कुमार (22) की गेल गांव में मेंटेनेंस कार्य के लिए सिविल कांट्रैक्टर की देखरेख में लेबर का काम करता था। 27 अगस्त को महेंद्र सीमेंट की बोरी सिर पर लेकर जा रहा था, तभी पैर फिसलने

से सीमेंट की बोरी उसकी गर्दन पर गिर गई और उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई। घायल हालत में लेबर महेंद्र को पहले धनवंतरि अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उसे हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी बीती रात रविवार काे करीब 12 बजे माैत हाे गई।

मृतक के भाई अखिलेश कुमार ने साेमवार काे आरोप लगाया कि ठेकेदार उनके भाई को कानपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर वापस आ गया था। वहां ठीक से इलाज नहीं हुआ, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। भाई का कहना है कि अगर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाता तो महेंद्र

की जान बच सकती थी। परिजनाें ने मुआवजे की मांग करते हुए शव सड़क पर रखकर जाम लगाया। मृतक के परिजनाें ने ठेकेदार से 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की।

जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जय प्रकाश पुलिस बल के साथ माैके पर पहुंचे और परिजनाें काे समझाते हुए जाम खुलवाया। बाद में सीओ और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और ठेकेदार से मुआवजे को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Loving Newspoint? Download the app now