जयपुर, 20 अप्रैल . उत्तरी हवाओं के असर से रविवार को प्रदेश के शहरों के पारे में गिरावट दौर जारी रहा. हालांकि प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्के व मध्यम बादल छाए रहे. बादलों के चलते लोग उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आए. जयपुर में भी सुबह से आसमान में धूल के गुब्बार के साथ हल्के बादल नजर आए. 42.2 डिग्री के साथ चूरू का दिन और 29.1 डिग्री के साथ कोटा की रात सबसे गर्म रही. आगामी दिनों में एक बार फिर पारे में उछाल देखने को मिलेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तरी हवाओं से प्रदेश के पारे में अब तक चला गिरावट का दौर थम जाएगा. पारा एक बार फिर 45 पार पहुंच जाएगा. खास तौर पर पश्चिम राजस्थान के शहरों में भीषण गर्मी के साथ हीटवेव का दौर देखने को मिलेगा.
जयपुर में छाए रहे हल्के बादल, पारा बढ़ा
जयपुर में रविवार को हल्के बादल नजर आए और आसमान में धूल के गुब्बार देखने को मिले. जयपुर के पारे में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जयपुर के दिन और रात के पारे में 0.1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. जयपुर का अधिकतम तापमान 41.5 और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान
चूरू 42.2
कोटा 42.1
वनस्थली 41.9
चित्तौड़गढ़ 41.8
पिलानी 41.7
धौलपुर 41.7
जयपुर 41.5
श्रीगंगानगर 41.2
—————
/ राजेश
You may also like
एक मंदिर और एक कुएं से मिटेगा जातिवाद… अलीगढ़ में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत..
पाकिस्तान क्यों लाखों अफ़ग़ान नागरिकों को अपने देश से निकाल रहा है?
MI vs CSK: बेहतरीन गेंद पर बुमराह ने एमएस धोनी को कराया कैच आउट, वायरल हुई वीडियो
ठाकुरद्वारा में पत्रकार पर रंजिशन हमला, पांच के खिलाफ मुकदमा
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे: पर्यावरण के अनुकूल सुरंग का निर्माण पूरा