समाधान दिवस में आने जाने वाले रास्ते पर चूने से लिखकर युवक ने किया विरोधइस मामले में एसडीएम ने दिए जांच के आदेश, नगर पालिका के ईओ ने शुरू की जांचहमीरपुर, 2 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार को समाधान दिवस में अधिकारियों के आने जाने वाले रास्ते ब्लाक गेट पर चूना से एक व्यक्ति ने सड़क पर यहां पर कोई सुनवाई नहीं होती झूठी अदालत है लिखकर विरोध जताया है।
राठ कस्बे के देवलिया देव पठानपुरा मोहल्ला निवासी उदयभान बाबाजी, रामसखी, पाना, कुसुम आदि ने बताया कि आने-जाने वाला रास्ता पानी भरा होने के कारण बंद है। रास्ते में घुटनों तक पानी भरा है। जिस कारण बच्चे चार दिन से विद्यालय पढ़ने नहीं गए हैं। मोहल्ले वासियों को आने-जाने में असुविधा हो रही है। बताया कि जल निकासी के लिए नाला बना है। मगर सफाई नहीं हुई। जिससे पानी घरों में घुस रहा है। नाला की सफाई नहीं की गई तो बारिश होने से हमारे मकान गिर सकते हैं और जनधन की हानि होने की संभावना है। एसडीएम को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। जिससे नाराज मोहल्ले के उदयभान ने शनिवार को अधिकारियों के आने जाने वाले रास्ते ब्लाक गेट पर चूना से यहां पर कोई सुनवाई नहीं होती झूठी अदालत है लिखकर अधिकारियों का ध्यान दिलाकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मौके पर नगर पालिका ईओ को भेज कर जांच कराई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
Top 7 Sarkari Naukri Last Date 2025: इस हफ्ते खत्म हो रही है इन 7 भर्तियों की आखिरी तारीख, डेट देखकर फटाफट भर दें फॉर्म
Google की डूबती नैया छोड़ गए AI के 'तुर्रम खां', जानें अब कहां लगा रहे हैं चार चांद?
ˈये 3 इशारे जाहिर करते हैं कि लड़की नहीं करती है आपको पसंद, छोड़ दीजिये उसका पीछा
Success Story: 7 साल तक सुपरवाइजरी करने के बाद उठाया बड़ा कदम, शुरू किया ये काम, अब 15 करोड़ का टर्नओवर
khatu Shyam: खाटू श्याम मंदिर में अब हर शनिवार के दर्शन पर नया नियम: जानें क्या हुआ है बदलाव