वाराणसी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले वाराणसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंका थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम लौटूबीर बाबा मंदिर डाफी के पास एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक शातिर चेन स्नैचर को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान बिहार के भभुआ निवासी विकास पटेल के रूप में हुई है। उसके खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानों में छह से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर लंका पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच कर रही थी। इसी दौरान लौटूबीर पुलिया की ओर से अपाचे बाइक सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे बाइक मोड़कर तेजी से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो भागते हुए बदमाशों में से एक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह बाइक से गिर गया और घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर अस्पताल भिजवाया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
—बिहार से वाराणसी आकर करते थे वारदात
डीसीपी क्राइम के अनुसार, पकड़े गए बदमाश और उसका साथी वाराणसी में महिलाओं के पर्स और चेन छीनकर वारदात को अंजाम देते थे। इसके बाद वे सीमावर्ती राज्य बिहार लौट जाते थे, जिससे पुलिस को पकड़ना मुश्किल हो जाता था। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
मार्कशीट के बहाने प्रेमी संग भागी बीवी पति नेˈ पकड़ा तो हाइवे पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
गुड़: एक मीठा और स्वास्थ्यवर्धक विकल्प
सिर्फ लव या अरेंज नहीं! हिंदू धर्म में होतीˈ हैं 8 तरह की शादियां 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे
एक कामकाजी महिला के घर का ए सी खराबˈ हो गया । उसने मेकैनिक को फोन किया…
दवाएं छोड़ दीजिए लिवर को फिर से ताकतवर बनानेˈ का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में जानिए कैसे