सोनीपत, 26 अप्रैल . ग्रामीण विकास और जनसेवा को समर्पित हरियाणा सरकार की पहल
के तहत जिला प्रशासन ने शुक्रवार की रात गांव आनंदपुर झरोठ में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों
की समस्याएं न केवल सुनीं, बल्कि मौके पर ही कई समाधान भी किए. इस संवाद से ग्रामीणों
में नई उम्मीद जगी है.
उपायुक्त डॉ.
मनोज कुमार ने अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी सार्वजनिक
और व्यक्तिगत समस्याएं सुनीं तथा कई मामलों में मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए.
जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं. डॉ. मनोज कुमार ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सरकारी
योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और गांव के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं. उन्होंने
कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में हर ग्रामीण को जागरूक रहना चाहिए और संदिग्ध गतिविधियों
की सूचना तुरंत प्रशासन को दें. सरपंचों को गांव के विकास में महिलाओं और खेलों को
बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देने की अपील भी की गई.
कार्यक्रम में एसीपी जीत सिंह ने बच्चों को नशे से दूर रखने
और उन्हें खेल-कूद में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया. सभी ग्रामीणों
को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने और भाईचारा बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई. आनंदपुर झरोठ में इंतकाल से जुड़ी सभी लंबित समस्याओं का समाधान
कर दिया गया है. डॉ. मनोज कुमार ने तालाबों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने और गोबर-कचरा
न फेंकने की सख्त हिदायत दी.
रात्रि ठहराव के दौरान उपायुक्त और अधिकारियों ने पौधारोपण
कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकारी
योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याओं का समाधान किया. कार्यक्रम में एसडीएम डॉ.
निर्मल नागर, सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा, एसीपी कुशल पाल, तहसीलदार मनोज कुमार
सहित अनेक अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
बेहतर फसल उत्पादन के लिए मिट्टी परीक्षण करवाना नितांत आवश्यक : डॉ. खलील खान
पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने निकाला कैंडिल मार्च
डिस्लेक्सिया एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जो पढ़ने लिखने और वर्तनी में कठिनाई पैदा करती है : प्रो. ब्रजभूषण
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का किय आकस्मिक निरीक्षण,सब कुछ सामान्य
पहलगाम आतंकी हमले में केंद्र सरकार की बड़ी नाकामी : स्वामी प्रसाद मौर्य