फरीदाबाद, 3 जून . कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. जिला नागरिक अस्पताल में अलग से फ्लू कॉर्नर बनाया गया है. कोरोना के लक्षण वाले मरीज यहां पर टेस्ट करा सकेंगे. सिविल अस्पताल बीके में विभाग ने अलग से एक जगह को सुनिश्चित किया है. जहां पर कोरोना के टेस्ट को लेकर सुविधा रखी गई हैं. यहीं पर कोरोना के लक्षण दिखने वाला मरीज डॉक्टर से परामर्श ले सकता है. यहां पर ये सुविधाएं मिलने के बाद उसको दूसरे मरीजों के साथ ओपीडी में दिखाने की आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ने इसको फ्लू कॉर्नर का नाम दिया है. इसको अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में बनाया गया है. जिला नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. विकास गोयल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते यह फैसला लिया गया है. जिसको भी कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, वह यहां पर आकर सीधा अपना टेस्ट करा सकता है. इससे दूसरे मरीजों में संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सकता है. अस्पताल की ओपीडी में अधिक भीड़ होती है. ऐसे में मरीज के कारण ओपीडी में बाकी लोग में भी संक्रमण न फैले और उनसे दूरी बनी रहे. इसलिए फ्लू कॉर्नर में बेड भी लगाए गए हैं. इसके अलावा हर समय एक डॉक्टर मौजूद रहेगा. इसके अलावा सैंपल भी लिए जाएंगे और रिपोर्ट भेजी जाएगी. फरीदाबाद में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शहर में अभी कोरोना संक्रमण वाले मरीजों की संख्या 21 पहुंच चुकी है. जिनमें से 11 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 10 एक्टिव केस हैं. सभी मरीजों को घर पर ही आइसोलेट किया गाय है. जहां पर डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. जिले में अभी तक सामने आए संक्रमण के मामलों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की मौजूदगी पाई गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि फिलहाल जेएन-1 या किसी अन्य नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार, ओमिक्रॉन अपेक्षाकृत कम गंभीर लक्षण उत्पन्न करता है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
जूलरी दुकान पर फायरिंग के बाद भड़के कारोबारी, हजारीबाग में एक दिन के लिए बंद किया कारोबार
अशोक गहलोत का सनसनीखेज दावा, भजनलाल शर्मा को हटाने की साजिश, कांग्रेस नेताओं का हाथ
हाथों में ही छिपी है समस्या... यशस्वी जायसवाल से क्यों छूटे इतने आसान कैच? असली कारण तो ये है
Stocks in News 26 June 2025: SBI से लेकर JSW तक, आज इन शेयरों पर होगी बाजार की नजर
सपने सच करने वाली पटना की श्रद्धा शर्मा का सपनों की उड़ान से योर स्टोरी तक का सफऱ है दिलचस्प, लाखों दिलों की प्रेरणा!