Next Story
Newszop

भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का तंज — हरीश रावत को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए

Send Push

-बोले, इस्तीफे का ऐलान, कांग्रेस में दबाव बनाने की राजनीति

देहरादून, 27 मई . भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान को कांग्रेस पार्टी के अंदर उनकी दबाव की राजनीति करार दिया है. प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने कहा कि उन्हें तो उम्र बढ़ने और विश्वसनीयता शून्य होने के चलते राजनीति से ही संन्यास ले लेना चाहिए.

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने हरदा के इस्तीफे को कांग्रेस में अंदरूनी राजनैतिक दबाव बनाने की कोशिश बताया. कहा, दअरसल वे इस्तीफे की घोषणा से अपनी पार्टी में सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं, ताकि उनकी पार्टी के लोग उन पर ऐलान वापिस लेने का दबाव बनाएं, जबकि सच्चाई तो यह है कि उनकी राजनैतिक विश्वसनीयता और छवि आम जनता में बहुत पहले समाप्त हो गई है. यही वजह है कि लाख मर्तबा मुद्दों को लेकर पाला बदलने से लेकर माफी मांगकर मुकरने तक की उनकी आदत के लोग अभ्यस्त हो गए हैं. जनअदालत ने एक बार नहीं बार बार चुनावों में बुरी तरह नकारा है. वे शायद एकमात्र मुख्यमंत्री होंगे, जिन्हें पद पर रहते एक साथ दो-दो सीटों पर चुनाव लड़े और हारे. ऐसे में उनका चुनाव लड़ने से इनकार करना हजम नहीं हो रहा है.

पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कहा ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल में पंचायतों की वोटर लिस्ट जारी हुई है, उसे पार्टी के कार्यकर्ता चेक कर रहे हैं और जहां नाम जुड़वाने या हटाने की जरूरत है. उसमें कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं. जल्द ही पार्टी पर्यवेक्षकों की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जायेगी और चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाया जाएगा. पार्टी का प्रयास है कि प्रधान से लेकर जिला पंचायत तक संगठन के व्यक्ति को ही चुनाव लड़ाया जाए.

——

/ Vinod Pokhriyal

Loving Newspoint? Download the app now