वाराणसी,07 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुक्रवार को टेढ़ीनीम स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत स्व.कुलपति तिवारी के आवास पर श्री काशी विश्वनाथ के रजत चल प्रतिमा का हरियाली श्रृंगार शुक्रवार को होगा। श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को बाबा विश्वनाथ और उनके परिवार के विग्रह को काशीवासी झूले पर विराजमान झूलनोत्सव की परम्परा का निर्वहन करेंगे। इसके लिए महंत आवास पर गुरूवार को पूरे दिन साफ सफाई के साथ तैयारी चलती रही।
महंत परिवार के अनुसार श्रावण पूर्णिमा पर बाबा की चल प्रतिमा का राजसी श्रृंगार के बाद सायंकाल टेढ़ीनीम से बाबा विश्वनाथ के मंदिर ले जाया जाएगा। मंदिर के गर्भगृह में परंपरागत रुप से शिव परिवार के विग्रह को झूले पर विराजमान कराया जाएगा। महंत पुत्र वाचस्पति तिवारी ने बताया कि श्रावण पूर्णिमा पर परंपरा के अनुसार टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास से भगवान शिव परिवार की चल प्रतिमा गर्भगृह में प्रतिष्ठत की जायेगी। नाटकोट क्षेत्रम् के पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूंज व डमरूवादन के बीच बाबा की चल रजत प्रतिमा विश्वनाथ मंदिर ले जाई जायेगी। वहां गर्भगृह में प्रतिमा प्रतिष्ठित करने के उपरांत बाबा का पूजन कर झुलनोत्सव मनाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
Russia-Ukraine जंग जल्द होगी समाप्त, 15 अगस्त को ट्रंप और पुतिन करने वाले हैं ऐसा
मैकगर्क की छुट्टी... टी20 विश्व कप में नई जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए करेगी ओपनिंग, कप्तान मार्श ने पत्ते खोले
Reels के लिए माँ-बाप ने पार कीˈ शर्म की हदें बच्चा बना अश्लील कॉन्टेंट का हिस्सा इंटरनेट पर मचा गुस्सा
गाजियाबाद के इस इलाके में बगैर गंगाजल के बीतेगा रक्षाबंधन, 4 लाख की आबादी रहेगी परेशान
सीना फट गया पैर की खाल उधड़ीˈ मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट युवक की दर्दनाक मौत