अलवर, 20 अप्रैल . अलवर शहर के मेहंदी बाग निवासी 20 वर्षीय एमबीबीएस छात्र जलद शर्मा की जयपुर में हार्ट अटैक से मौत हो गई. छात्र जयपुर के निम्स मेडिकल कॉलेज में फाइनल ईयर में अध्ययनरत था. शनिवार को सीने में अचानक दर्द होने पर उसने खुद ही दवा लेकर रेस्ट करने का निर्णय लिया, लेकिन तबीयत बिगड़ती चली गई और बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
परिजनों के अनुसार जलद रविवार को घर लौटने वाला था, लेकिन उसकी जगह उसका शव पहुंचा, जिससे पूरे परिवार और इलाके में शोक की लहर फैल गई. जलद अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. पिता मनोज शर्मा दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर हैं और माता एक स्कूल में अध्यापक हैं. निम्स हॉस्पिटल के अनुसार, छात्र को हार्ट अटैक आया था. दोस्तों ने उसे सीपीआर देते हुए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे बचाने के प्रयास किए गए, लेकिन सफल नहीं हो पाए.
पिछले 20 दिनों में दूसरी ऐसी घटना
करीब 20 दिन पहले भी अलवर के विवेकानंद नगर निवासी उत्कर्ष शर्मा, जो कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, की भी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी. उसे भी अचानक सीने में दर्द हुआ था, और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया था. दोनों मामलों ने युवाओं में बढ़ रहे हृदय रोगों को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेश गौड़ ने बताया कि युवाओं में कार्डियक अरेस्ट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, धूम्रपान और शराब जैसी आदतें इस जोखिम को और बढ़ा देती हैं. उन्होंने युवाओं को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने और जीवनशैली में सुधार लाने की सलाह दी है.
—————
/ अखिल
You may also like
जम्मू के लिए रवाना हुए सीएम उमर अब्दुल्लाह, बताई ये वजह
भारत ने कहा सैन्य ठिकानों पर विफल किए हमले, पाकिस्तान ने किसी भूमिका से किया इनकार
Email Tips- क्या आप ई-मेल में CC का मतलब जानते है, आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स
ताजमहल की खूबसूरती का राज: मुल्तानी मिट्टी की मड पैकिंग
IPL 2025 – चीयरलीडर्स की कमाई जानकर हैरान हो जाएंगे आप, आइए जानें