गुवाहाटी, 18 अप्रैल . असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा कि पंचायत चुनाव में एनडीए गठबंधन ने अपराजेय प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि पूरे असम में 37 जिला परिषद सदस्य पदों पर एनडीए समर्थित उम्मीदवारों ने बिना किसी मुकाबले जीत हासिल की है. वहीं, क्षेत्रीय पंचायतों के 280 सदस्य पदों पर भी एनडीए समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
उन्होंने विशेष रूप से न-दुवार क्षेत्र के चारों जिला परिषदों में हुई निर्विरोध ऐतिहासिक जीत का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां की चारों जिला परिषद सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों ने बिना चुनाव के जीत दर्ज की है. इसके साथ ही क्षेत्रीय पंचायत की 19 में से सभी 19 सीटों पर भी एनडीए समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं.
दिलीप सैकिया ने कहा, “हमारे गठबंधन के हर निर्विरोध विजयी उम्मीदवार को हार्दिक बधाई देता हूं और सभी कार्यकर्ताओं को भी मेरी ओर से शुभकामनाएं.”
इसके साथ ही उन्होंने न-दुवार क्षेत्र की ऐतिहासिक जीत के लिए विधायक पद्म हजारिका को विशेष रूप से बधाई दी.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
लौट आई है खतरनाक नागिन, अब ढूंढ कर ले रही है बदला. खबर पढ़ कर उड़ जायेंगे आपके होश ⑅
चेकिंग करने में लगी हुई थी महिला. बोली में महिला दरोगा हूं, जब देखी नेम प्लेट तो उड़ गए पुलिस के होश ⑅
दहेज़ प्रथा का अजीब मामला: मंडप में दुल्हन को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया
आसाराम को मिली जमानत: 2013 के बलात्कार मामले की कहानी
शनिवार के दिन इन राशियों को अपनी नौकरी मे मिल सकती है सफलता