फिरोजाबाद, 5 जून (Udaipur Kiran) । थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत गंगा दशहरा पर गरुवार को नहर में नहाते समय तीन बालक डूब गए। जिनमें दो को सकुशल बचा लिया गया। एक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।
थाना एका क्षेत्र के गांव गाड़िया के पास नहर में गंगा दशहरा पर्व के मौके लोग स्नान कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तीन बच्चे डूबने लगे। शोर होने पर गोताखोर बच्चों को बचाने के लिए नहर में कूद गए। उन्होंने कड़ी मशक्कत करते हुए दो बच्चों को तो सकुशल निकाल लिया लेकिन एक बालक गहरे पानी में डूब गया। हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। गोताखोरों ने तीसरे बालक के शव को रसेनी पुल से बरामद किया है। मृतक बालक की पहचान गढ़िया खास निवासी वीरेंद्र के पुत्र अभिषेक (8) के रूप में हुई है। बालक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी एका का कहना है नहाते समय डूबने से बच्चे की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
आज का धनु राशिफल, 19 जुलाई 2025 : चुनौतियों भरा रहेगा दिन, जीवन में आएगी सुख-शांति
शरीर पर तिल के संकेत: जानें प्राइवेट पार्ट्स पर तिल का क्या मतलब होता है
Haryana Gangsters Encounter: हरियाणा में गैंगस्टर्स का एनकाउंटर, वेंकट गैंग के दो शूटर्स के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
आज का वृश्चिक राशिफल, 19 जुलाई 2025 : कामकाज में नए अवसर मिलेंगे, पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा
आज का तुला राशिफल, 19 जुलाई 2025 : खर्चों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है, पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा