फिरोजाबाद, 5 जून (Udaipur Kiran) । थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत गंगा दशहरा पर गरुवार को नहर में नहाते समय तीन बालक डूब गए। जिनमें दो को सकुशल बचा लिया गया। एक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।
थाना एका क्षेत्र के गांव गाड़िया के पास नहर में गंगा दशहरा पर्व के मौके लोग स्नान कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तीन बच्चे डूबने लगे। शोर होने पर गोताखोर बच्चों को बचाने के लिए नहर में कूद गए। उन्होंने कड़ी मशक्कत करते हुए दो बच्चों को तो सकुशल निकाल लिया लेकिन एक बालक गहरे पानी में डूब गया। हादसे के बाद भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। गोताखोरों ने तीसरे बालक के शव को रसेनी पुल से बरामद किया है। मृतक बालक की पहचान गढ़िया खास निवासी वीरेंद्र के पुत्र अभिषेक (8) के रूप में हुई है। बालक का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी एका का कहना है नहाते समय डूबने से बच्चे की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
त्रिनिदाद एंड टोबैगो: प्रधानमंत्री कमला ने स्वागत भाषण में पढ़ी पीएम मोदी की कविता
ACB ने किया पटवारी की घूसखोरी का पर्दाफाश! किसान से मोटी रकम वसूलते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार, पहली किस्त में ही हुआ ट्रैप
भारी बारिश और लापरवाही पर फूटा जूली का गुस्सा बोले- "लोग बहकर जा रहे हैं, कोई रोकने वाला नहीं", सरकार पर साधा निशाना
Bihar elections: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी पात्र नागरिक इसमें शामिल
हॉलीवुड अभिनेता माइकल मैडसेन का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर