मॉस्को, 16 मई . रूस के थल सेना प्रमुख जनरल ओलेग सल्युकोव को उनके पद से हटा दिया गया. यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता की बनती-बिगड़ती प्रक्रिया के बीच इस नाटकीय बदलाव की चर्चा रूस के अलावा अन्य पश्चिमी देशों के अखबारों में प्रमुखता से की गई है.
द मॉस्को टाइम्स की खबर के अनुसार, ओलेग सल्युकोव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पुराने सहयोगी हैं. उन्होंने ही उन्हें थल सेना प्रमुख के पद से हटाने का फैसला किया. पुतिन का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब रूस, यूक्रेन युद्ध और सैन्य रणनीति को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव में है. सल्युकोव 2014 से थल सेनाध्यक्ष थे. अब उन्हें रूसी सुरक्षा परिषद में उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.
जनरल सल्युकोव का कार्यकाल आधुनिक हथियारों के समावेश और रणनीतिक सुधारों के लिए जाना गया. 2024 में यूक्रेन के कुर्स्क क्षेत्र में किए गए अचानक हमले ने रूस की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए. इस घटना के बाद पुतिन पर दबाव बढ़ा कि वह जमीनी रणनीति में बदलाव करें. फिलहाल सल्युकोव की जगह कौन सैन्य अधिकारी लेगा, इसकी घोषणा नहीं की गई है.
इस बदलाव को रक्षा मंत्रालय में अहम माना जा रहा है. कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू की जगह आर्थिक विशेषज्ञ आंद्रेई बेलौसोव को नया रक्षामंत्री नियुक्त किया गया है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
आने वाले कई दिनों तक इन 3 राशि वालो पर रहेगी बजरंगवली की विशेष कृपा, चमक जाएगी किस्मत
Bengaluru Real Estate : बेंगलुरु के रियल एस्टेट मार्केट में छाए 1RK 'माइक्रो-फ्लैट्स', कुंवारे युवाओं की पहली पसंद
S-400 की एक मिसाइल दागने में खर्च होते हैं इतने रुपए, जानकर उड़ जाएंगे होश
Rajnath Singh: रक्षामंत्री का बड़ा बयान 'अभी तो ट्रेलर था पूरा पिक्चर अभी बाकी हैं' फिर दी इशारों में चेतावनी
अडानी एयरपोर्ट ने तुर्की और चीन की कंपनियों को एक झटके में दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्यों