अंबिकापुर, 11 मई . छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में एक संप्रेक्षण गृह से शनिवार को छह अपचारी बालक गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर भाग निकले. इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. इसकी सूचना शाम को थाने में दी गई . पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई है. यह तीन माह में दूसरी घटना है. इससे बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के गंगापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से शनिवार दोपहर तीन बजे के आसपास छह अपचारी बालकों ने सुरक्षा में तैनात गार्ड के आंखों में मिर्ची झोंककर फरार हो गए. घटना के बाद हड़कंप मच गया. गार्ड ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी. इसके बाद बाल संप्रेक्षण के प्रभारी ने इसकी सूचना अधीक्षक को दी. अधीक्षक और अन्य गार्डों ने आसपास के इलाकों में फरार बालकों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद शनिवार देर शाम घटना की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि, फरार अपचारी बालकों में से एक सरगुजा, एक जांजगीर और अन्य सूरजपुर जिले के हैं.
सरगुजा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने आज रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर में अपचारी बालक के भागने की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस अपचारी बालकों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. उनके ठिकानाें पर लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक फरार अपचारी बालकों का पता नहीं चल सका है. पुलिस जल्द ही सभी अपचारी बालकाें काे तलाश कर हिरासत में ले लेगी.
—————–
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
CBSE 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आएगा, कहां -कहां चेक कर सकते हैं सीबीएसई के नतीजे?
Weather update: राजस्थान में गर्मी दिखाएगी फिर से तेवर, तापमान में होने लगी बढ़ोतरी, आंधी बारिश की गतिविधियों में आई कमी
उत्तराखंड के लिए अवैध रूप से शराब बनाते हुए बॉटलिंग प्लांट पकड़ा गया
सुगंधा मिश्रा ने मजाकिया अंदाज में ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया, दिल्ली-6 की पराठे वाली गली का जिक्र किया
'फ्लाइट के समय में बदलाव संभव, करें सहयोग', इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी