प्रयागराज, 20 अप्रैल . फिल्म निर्माता व निर्देशक अनुराग कश्यप द्वारा सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी को लेकर ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्याम प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में रविवार को सिविल लाइन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
डॉ श्याम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में अनुराग कश्यप ने अभद्र टिप्पणी में कहा है कि ‘‘ब्राह्मणों के ऊपर मूतूंगा’’ क्या करोगे ? डॉ द्विवेदी ने कहा कि इससे पूरे ब्राह्मण समाज की सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में छवि धूमिल हुई है और पूरा समाज अपमानित महसूस कर रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे देश में संस्था जगह-जगह कार्रवाई की मांग कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि मोदी-योगी के नेतृत्व में चल रही अच्छी सरकार की छवि को धूमिल करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ब्राह्मण समाज सभी को एक साथ लेकर चलने का प्रयास करता है. ब्राह्मण समाज ही ऐसा है जो सबके साथ घुल मिल कर रहता है. वह कभी तोड़ने का प्रयास नहीं करता. लेकिन ऐसे लोग जो समाज को विभाजित करने पर तुले हैं, उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष आशीष दूबे, जिलाध्यक्ष विशाल मिश्रा, विष्णु दत्त मिश्रा, सन्तोष पाण्डेय सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
पाकिस्तान आर्मी चीफ़ के बयान पर भारत में कितना ग़ुस्सा
जयपुर समेत कई जिलों में कई जिलों में चली धूलभरी आंधी
साबुन से भी नहीं हटते कॉलर के गंदे दाग? सिर्फ दो मिनट में मिलेगी राहत, साथ में और 6 बेहतरीन टिप्स 〥
PBKS vs LSG Dream11 Prediction, IPL 2025: श्रेयस अय्यर या निकोलस पूरन, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की 50% वाली व्यवस्था का हो सकता है अंत, जाति जनगणना से खुलेगा रास्ता….