मीरजापुर, 3 मई . मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के अंतर्गत चुनार नगर के काजी टोला स्थित बालू घाट पर 2 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से पक्के घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने भूमि पूजन कर शिलापट का अनावरण किया.
इस अवसर पर एमएलसी ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस योजना से गंगा किनारे के क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण और आधारभूत ढांचे का विकास हो रहा है, जो नगर की सुंदरता में चार चांद लगाएगा. उन्होंने चुनार किले का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐतिहासिक रूप से जलमार्गों के किनारे बने किले पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. गंगा की निर्मलता को लेकर उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए हैं और अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं.
उन्होंने मीरजापुर और सोनभद्र में हो रहे विकास कार्यों की भी चर्चा करते हुए कहा कि चुनार नगर को एक नई पहचान देने के लिए आगे भी कई योजनाएं लागू की जाएंगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद ने की, जबकि संचालन भाजपा महामंत्री अभिलाष राय ने किया. इस मौके पर चेयरमैन मंसूर अहमद और अधिशासी अधिकारी राजपति वैस ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया.
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, दिनेश सिंह पटेल, विजय वर्मा, विजय बहादुर सिंह, जलकल अभियंता सौरभ प्रकाश सिंह, ब्लॉक प्रमुख दिलीप सिंह सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
नीट (यूजी) परीक्षा से पहले कोटा में एक छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
सरकार भारत में क्रिएटर-फर्स्ट इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री
कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री मोदी के नाम से हुई बदरीनाथ के पहली महाभिषेक पूजा
Chhattisgarh Faces Thunderstorms, Hail and Lightning: Storm Alert for Next 3 Days, Teacher Killed in Sarguja
Business Ideas: अब मकान नहीं सामान किराए पर देकर करें मोटी कमाई, जानिए कैसे शुरू करें ये बिजनेस 〥