यमुनानगर, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेसर नेशनल पार्क व वन्य विहार से निकले हाथियों के एक झुंड ने गांव अराइयांवाला के खेतों में तबाही मचा दी और खेतों में खड़े सैंकड़ों पॉपुलर के पेड़, गन्ने व धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी नुकसान का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।
गांव अराइयांवाला के किसान पप्पू राणा व शिव कुमार ने रविवार को बताया कि बीती रात कलेसर नेशनल पार्क से हाथियों का एक झुंड गांव के खेतों में घुस आया और यहां खड़े सैकड़ो पॉपुलर के पेड़ों, गन्ने व धान की बुआई फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। मौके पर पहुंचे वन्य विभाग के अधिकारी सुमित ने बताया कि उमस और बारिश के चलते इस मौसम में अक्सर खुले मैदान में जानवर जंगल से बाहर आ जाते हैं।
उन्होंने खेतों और गांव से जानवरों को दूर रखने के लिए ग्रामीणों को आग जलाकर रखने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीणों को हिदायत भी दी की वह हाथियों के आने पर उन पर किसी तरह का हमला न करें, वरना जानवर क्रोधित होकर कोई बड़ा नुकसान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग
You may also like
आकाश दीप के 10 विकेट, गिल की शानदार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराया
Jamie Smith ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, 148 साल में ENG के लिए ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों में भ्रष्टाचार की जांच की मांग
ली छ्यांग ने ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात की
छत्रपति शिवाजी पर गलत टिप्पणी के लिए माफी मांगे गायकवाड़: जयश्री शेल्के