Next Story
Newszop

राजस्व महाअभियान के तहत हलहलिया सहित अन्य पंचायत में शिविर का आयोजन

Send Push

अररिया, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान एवं जमाबंदी शुद्धीकरण अभियान के तहत फारबिसगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में सोमवार को अन्य पंचायत सहित हलहलिया पंचायत के ठीलामोहन वार्ड संख्या 05 स्थित सामुदायिक भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का नेतृत्व पंचायत के मुखिया अशोक कुमार यादव एवं सरपंच शंकर ऋषिदेव द्वारा किया गया। मौके पर हलहलिया के राजस्व कर्मचारी अनिस कुमार, रहिकपुर ठीलामोहन के मनीष कुमार, कार्यपालक सहायक सुदेसना कुमारी, पंकज कुमार, चंदा कुमारी एवं मुरली मनोहर सहित अन्य कर्मियों की उपस्थिति रही।

शिविर में जमाबंदी शुद्धीकरण, भूमि संबंधित त्रुटियों के सुधार, रसीद निर्गमन एवं भूमि अभिलेखों के अद्यतन से संबंधित कार्य किए गए। स्थानीय लोगों को भूमि संबंधी जानकारी एवं सरकारी योजनाओं के लाभ से अवगत कराया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों भूधारियो ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को राजस्व कर्मियों के समक्ष रखा।मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने लोगों को भूमि अभिलेख अद्यतन कराने सहित अन्य दस्तावेज जमा लिए।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now