अररिया, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
फारबिसगंज के सार्वजनिक रेणु पुस्तकालय में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर अखिल Indian विद्यार्थी परिषद की बैठक sunday को हुई.
बैठक में पूर्णिया अररिया के विभाग प्रमुख प्रो. एम.पी. सिंह ने कहा कि अभाविप द्वारा स्थापना काल से ही प्रत्येक आम चुनाव में युवा मतदाता को प्रेरित करने हेतु युवा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है. इस वर्ष भी विधानसभा चुनाव को लेकर संपूर्ण जिले में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.
जिले के प्रत्येक इकाई के कार्यकर्ताओ के द्वारा जोर-शोर मतदाता जागरुकता अभियान चला कर अधिक से अधिक युवा मतदाता मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा.वहीं जिला संयोजक शिवम साह ने कहा कि मतदाता अभियान के लिए 15 अक्टूबर को विद्या मंदिर में युवा मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में संपूर्ण जिला के कार्यकर्ता भाग लेंगे.
बैठक में शामिल अररिया के जिला सह संयोजक अंकित सिन्हा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आकाश श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री अनिकेत गुप्ता, मनीष कुमार, संतोष झा आदि उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लिया` पति का बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
खाने से पहले थाली के चारों ओर जल` क्यों छिड़कते हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है` लिवर की संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
76 की भीड़ में 79 ढूंढ़ने के लिए चाहिए तेनालीराम सी बुद्धि, क्या आपमें है खोजने का दम
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने` के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल