जयपुर, 27 मई . पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सफाईकर्मियों की लगातार हो रही मौतों को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सवाल उठाया कि आखिर सरकार की नींद कब टूटेगी?
गहलोत ने अपनी पोस्ट में लिखा कि बीते 10 दिनों में डीग, बीकानेर और जयपुर में सेप्टिक टैंक और गटर की सफाई के दौरान 11 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की सफाईकर्मियों के प्रति कोई संवेदनशीलता नहीं है.
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में सफाई के लिए मशीनें खरीदने की घोषणा की थी, लेकिन वह आज भी सिर्फ कागजों तक ही सीमित है. उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, मगर सरकार सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से मांग की कि वह इन घटनाओं को गंभीरता से लें और सफाईकर्मियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए.
गौरतलब है कि सोमवार को जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई थी, जिसके बाद एक बार फिर यह मुद्दा चर्चा में आ गया है.
—————
/ रोहित
You may also like
मणिपुर में सियासी हलचल: बीजेपी ने राज्यपाल के समक्ष 44 विधायकों के समर्थन का किया दावा
Hamas Chief Mohammed Sinwar Killed : हमास चीफ मोहम्मद सिनवार को इजरायली डिफेंस फोर्स ने कर दिया ढेर, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान
हरियाणा में कल होगी झमाझम बरसात, इन प्रदेशों में भी अलर्ट
मंत्रिमंडल के मुख्य निर्णय: किसान राहत से लेकर विकास परियोजनाओं तक
मजाक-मजाक में इंस्टाग्राम पर सुसाईड की झूठी पोस्ट अपलोड करना पड़ा भारी