खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जिले के खड़गपुर-बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर मंगलवार रात सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. घटना खड़गपुर लोकल थाना अंतर्गत खाटरांगा इलाके की है.
सूत्रों के अनुसार, महिला एक युवक की मोटरसाइकिल पर बैठकर खड़गपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक बाइक का नियंत्रण खोने से वह सड़क पर गिर गई. तभी पीछे से आ रही एक तेज़ रफ़्तार गाड़ी ने उसे कुचल दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और खड़गपुर लोकल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतका के शव को बरामद किया. पुलिस ने बताया कि मृत महिला की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह नारायणगढ़ के मकरामपुर स्थित एक मोटरबाइक शोरूम में काम करती थी.
इस हादसे के कारण कुछ समय तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस और एनएच अधिकारियों की मदद से सामान्य किया गया. फिलहाल, खड़गपुर पुलिस ने फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

Govinda अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, हंसते-मुस्कुराते हुए बताया क्या हुआ था, डॉक्टर ने दी हैं दवाइयां

परिवार से मिलने भारत आई ऑस्ट्रेलियाई महिला ब्रेन डेड... हार्ट, लीवर और 2 किडनी से 4 लोगों को दे गई नई जिंदगी

50% प्रॉफिट गिरने के बावजूद 5% से ज्यादा उछला अनिल अंबानी का यह शेयर, जानिए कहां पहुंच गया रेट

पीएम मोदी की डिग्री के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने DU को दिया ये निर्देश

'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को आगे बढ़ाएं युवा : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया




