लंदन/न्यूयॉर्क, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक ने मंगलवार को घोषणा की कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को कंपनी में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। यह कदम सुनक के लिए एक पेशेवर वापसी भी है, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत इसी प्रतिष्ठित कंपनी में की थी।
गोल्डमैन सैक्स के सीईओ डेविड सोलोमन ने एक बयान में कहा, ऋषि सुनक वैश्विक मैक्रोइकोनॉमिक और भू-राजनीतिक परिदृश्य पर अपनी अद्वितीय समझ और अनुभव साझा करेंगे। वह हमारे वैश्विक ग्राहकों को सलाह देने के लिए हमारी नेतृत्व टीम के साथ काम करेंगे।
ऋषि सुनक ने अक्टूबर 2022 से जुलाई 2024 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। इससे पहले वे 2020 से 2022 तक चांसलर ऑफ द एक्सचेकर और चीफ सेक्रेटरी टू द ट्रेज़री जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं।
2024 के आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की ऐतिहासिक हार के बावजूद सुनक रिचमंड और नॉर्थऑलर्टन निर्वाचन क्षेत्र से सांसद बने रहे। चुनाव के दौरान उन्होंने वादा किया था कि वे अगली संसद की पूरी अवधि तक सांसद बने रहेंगे।
ऋषि सुनक का गोल्डमैन सैक्स से रिश्ता नया नहीं है। उन्होंने 2000 में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के रूप में कंपनी में प्रवेश किया था और फिर 2001 से 2004 तक एनालिस्ट के रूप में कार्य किया। इसके बाद उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय निवेश फर्म की सह-स्थापना भी की थी।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
परिवहन निगम के ड्राइवर-परिचालकों को मिला 10000 रुपये का बोनस, महाकुंभ में सेवा का मिला लाभ
यमन में मौत की सजा काट रही भारतीय नर्स निमिशा प्रिया के लिए बुरी खबर, इस तारीख को दी जाएगी फांसी
Heavy Rain CG: सड़कें लबालब, घर बने स्वीमिंग पुल, 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 4 में भीषण बरसात, दो दिन राहत नहीं
गोपाल खेमका को मारने के लिए शूटर खोजने वाला उमेश बना कातिल, सुपारी ठुकराने वाला राजा एनकाउंटर में मारा गया
विदेश में कहां जॉब करने पर बचेगा ज्यादा पैसा? देखें सबसे सस्ते और महंगे देशों की लिस्ट