Next Story
Newszop

बलरामपुर : एनीकट से महामाया मंदिर तक लगे 10 सोलर लाइट्स एक माह के अंदर खराब

Send Push

बलरामपुर, 25 मई . कन्हर नदी के किनारे सुरक्षा की दृष्टि से एनीकट से लेकर महामाया मंदिर तक 2 लाख 35 हजार रुपये प्रति लाइट की दर से 10 सोलर लाइट्स जल संसाधन विभाग द्वारा लगवाए गए थे. सोलर लाइट लगवाने में विभाग ने लगभग 25 लाख रुपये खर्च किए थे. अब सोलर लाइट्स लगने के सिर्फ एक माह के अंदर ही लाइट्स खराब होना प्रारंभ हो गए थे. इन्हें सुधारवाने की मांग नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल द्वारा की गई थी. इसके बाद जल संसाधन विभाग द्वारा संबंधित ठेकेदार को दो बार सोलर लाइट सुधारने के लिए पत्राचार किया लेकिन आज तक मरम्मत कार्य नहीं हो सका है. वहीं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने आज रविवार को बताया कि, जल्द सोलर लाइट को सुधरवा दिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि, जल संसाधन विभाग द्वारा मां महामाया मंदिर कन्हर नदी छठ घाट से लेकर एनीकट तक 10 सोलर लाइट लगवाए गए थे. इससे रात में लाइट के कारण सुरक्षा के साथ घाट का सुंदर नजारा देखने को मिलता था. लेकिन सोलर लाइट लगने के 10 दिन के अंदर ही सभी लाइट खराब हो गए थे. ठेकेदार की लापरवाही के कारण इसे सुधारने की पहल नहीं की गई थी.

इस बीच नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने जल संसाधन विभाग से सोलर लाइट को सुधरवाने की मांग की थी. जल संसाधन विभाग के कार्य पालन अभियंता एनपी डहरिया ने आज रविवार को बताया कि, सोलर लाइट को सुधरवाने के लिए दो बार संबंधित ठेकेदार को पत्राचार किया गया है. प्रयास है कि जल्दी से जल्दी सभी सोलर लाइट सुधर जाएं.

राम मंदिर घाट से शिव मंदिर घाट के बीच सीसी रोड से कई लोग आना-जाना करते हैं. वहीं श्रद्धालु भी आते जाते हैं, रोड के दोनों ओर झाड़ियां होने के कारण बरसात के समय में सांप-बिच्छू यहां निकलते हैं. ऐसे में सोलर लाइट्स जल्द सुधारे जाने की मांग हो रही है.

—————

/ विष्णु पांडेय

Loving Newspoint? Download the app now