जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्री दादू गौ सेवा समिति की ओर से टोंक रोड स्थित श्री दादू दयाल गौशाला में गौ ऋषि संत प्रकाश दास महाराज के सान्निध्य में चार जुलाई से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, श्री दादू सुरभि 11 कुंडीय महायज्ञ, एवं श्री गोपाल-रुक्मिणी एवं शिव-पार्वती मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन से जुड़े भानु गौतम ने बताया कि यह सात दिवसीय ज्ञान महायज्ञ 4 जुलाई की सुबह 7 बजे गाजे बाजे के साथ निकलने वाली कलश यात्रा के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा। कलश यात्रा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, झिलाई से प्रारंभ होकर यज्ञ स्थल तक पहुंचेगी।
इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत महामंडलेश्वर विष्णु शरण दास महाराज के श्रीमुख से होगी। कथा में प्रतिदिन दिव्य प्रसंगों एवं लीलाओं का रसपान कराया जाएगा।
प्रथम दिन श्रीमद्भागवत महात्म्य, ज्ञान-वैराग्य और भक्ति चरित्र, धुंधकारी उद्धार प्रसंग, शुकदेव प्राकट्य कथा होगी। वहीं 11 कुंडीय महायज्ञ का संचालन वैदिक विद्वान यज्ञाचार्य पंडित मुरलीधर शास्त्री करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
भारत की वैश्विक पहचान: घाना में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 24 देशों ने किया सम्मानित
'घाना के विकास में अहम भूमिका निभा रहे भारतीय', पीएम मोदी ने राष्ट्रपति महामा को दिया भारत आने का निमंत्रण
रूस को यूक्रेन के साथ तीसरे दौर की वार्ता जल्द होने की उम्मीद: क्रेमलिन
मांसपेशियों को मजबूत करता है 'हलासन', जानें पांच फायदे
Government scheme: बिना सरकारी नौकरी के भी इस योजना में हर महीने हासिल की जा सकती है तीन हजार रुपए की पेंशन