विशाखापट्टनम, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के दूसरे दिन एक और रोमांचक टाईब्रेकर देखने को मिला। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में यू मुंबा ने गुजरात जाएंट्स को 6-5 से हराकर जीत दर्ज की। निर्धारित समय के अंत तक दोनों टीमें 29-29 की बराबरी पर थीं, जिसके बाद टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इससे पहले सीजन के पहले दिन पुनेरी पल्टन ने बेंगलुरू बुल्स को टाईब्रेकर में हराया था।
यह पहला मौका है जब लीग चरण में ही टाईब्रेकर का प्रावधान लागू किया गया है। इससे पहले यह केवल प्लेऑफ में होता था। उद्देश्य है मुकाबले को निर्णायक बनाना और अंक तालिका को स्पष्ट रखना।
टाईब्रेकर में गुजरात के हरीश कामची ने पहली रेड पर अंक लिया, लेकिन अजीत चव्हाण ने दो अंक के साथ मुंबा को आगे कर दिया। इसके बाद मुकाबला 3-3 तक बराबरी पर रहा। अहम समय पर अनिल ने बोनस अंक लेकर बढ़त दिलाई और फिर हिमांशु जगलान को लपक मुंबा ने स्कोर 5-3 कर लिया। अंतिम क्षणों में गुजरात वापसी कर सकता था, लेकिन आखिरी रेड पर शादलू का जोखिम भारी पड़ा और मुंबा ने 6-5 से टाईब्रेकर जीत लिया।
शुरुआत में दोनों टीमों ने सतर्क खेल दिखाया और पहले चार मिनट में स्कोर 3-3 रहा। हाफ टाइम तक गुजरात 16-15 से आगे था। दूसरे हाफ में मुकाबला डू-ऑर-डाई रेड्स पर चला। कभी मुंबा आगे तो कभी गुजरात। आखिरी मिनट में शादलू ने रोहित को आउट कर मैच 29-29 से बराबर किया और इसे टाईब्रेकर तक ले गए।
यू मुंबा की जीत में अजीत चव्हाण, अनिल और रोहित की अहम भूमिका रही, जबकि गुजरात के लिए हिमांशु सिंह और शादलू ने शानदार प्रदर्शन किया।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
SCO समिट में पहुंचे पीएम मोदी
'वोट चोरी' पर बोले सचिन पायलट, समय बदलेगा तब सबकी जवाबदेही तय होगी
एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थ्येनचिन पहुंचे पुतिन
प्रेम सागर का निधन: रामायण के 'राम' ने किया याद, बोले- उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रभु की गरिमा को हर घर तक पहुंचाया
शी चिनफिंग ने किर्गिस्तान, अजरबैजान और बेलारूस के राष्ट्रपतियों से भेंट की