झाबुआ, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम, अभियान से प्रेरित होकर झाबुआ पुलिस द्वारा आज मंगलवार को जिले के सभी थाना एवं चौकियों में पौधारोपण किया गया। झाबुआ पुलिस द्वारा इस पौधारोपण कार्यक्रम को मेरा थाना मेरा वन नाम दिया गया है, और विश्वास व्यक्त किया गया है कि उक्त अभियान से पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा। पौधारोपण के पश्चात समस्त थाना व चौकियों पर जनसुनवाई शिविरों का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए उचित दिशा में कार्यवाही प्रारंभ की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जिले के समस्त थाना एवं चौकी परिसरों में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 3100 पौधे विभिन्न थाना व चौकियों में रोपे गए, जो आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।
मेरा थाना मेरा वन अभियान अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा मोरडुंडिया चौकी परिसर में पौधरोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत गई , जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने रंभापुर चौकी परिसर में पौधरोपण किया। अभियान अंतर्गत एसडीओपी थांदला नीरज नामदेव द्वारा थाना काकनवानी में डीएसपी अजाक कमलेश शर्मा द्वारा थाना झाबुआ में, एसडीओपी झाबुआ गिरीश कुमार जेजुरकर द्वारा चौकी झकनावदा में, एवं एसडीओपी पेटलावद सुश्री अनुरक्ति साबनानी द्वारा सारंगी चौकी में पौधारोपण किया गया।
अभियान के अंतर्गत पौधारोपण के बाद जिला पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल ने कहा कि झाबुआ पुलिस का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय एवं विश्वास को भी और अधिक मजबूत करेगा। मेरा थाना मेरा वन अभियान आने वाले वर्षों में जिले के हर थाने को हरियाली से युक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित होगा।
पौधारोपण के पश्चात समस्त थाना व चौकियों पर जनसुनवाई शिविरों का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए उचित दिशा में कार्यवाही प्रारंभ की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा
You may also like
Sleep Effect: अगर आप 7 घंटे से कम सोते हैं तो हो जाएं सावधान! हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां
एनबीएफसी में म्यूचुअल फंड का निवेश इस वर्ष मई में 32.5 प्रतिशत बढ़कर 2.77 लाख करोड़ रुपए हुआ
Video Of Advocate Sips Beer During Court Proceeding: गुजरात हाईकोर्ट की कार्यवाही के दौरान बीयर पीते दिखे वरिष्ठ वकील!, चलेगा अदालत की अवमानना का मामला, देखिए Video
क्या आपने चाय या कॉफ़ी से बाल धोए हैं? रूखे बालों में चमक वापस लाने के लिए यह तरीका जरूर अपनाएँ
रियल सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तेज़ी, 5 दिनों में 16% की उछाल, अब कंपनी को मिला 3000 करोड़ का प्रोजेक्ट