वाशिंगटन, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ट्रंप प्रशासन ने एक संघीय न्यायाधीश का फैसला नहीं माना. प्रशासन ने फैसले को दरकिनार करते हुए ओरेगन के पोर्टलैंट में कैलिफोर्निया से नेशनल गार्ड के 200 सैनिकों को भेजा है. इस पर गवर्नर टीना कोटेक ने sunday को कहा कि उन्हें पता है कि कैलिफोर्निया से 101 सैनिक रातों-रात विमान से ओरेगन पहुंच गए हैं. और भी सैनिक आने वाले हैं. उन्हें संघीय सरकार से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दायर करने की घोषणा की है.
ओरेगन कैपिटल क्रानिकल अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, कोटेक ने कहा कि यह कदम, कल एक संघीय न्यायाधीश के फैसले को दरकिनार करने के लिए जानबूझकर उठाया गया प्रतीत होता है. तथ्य नहीं बदले हैं. ओरेगन में सैन्य हस्तक्षेप की कोई आवश्यकता नहीं है. पोर्टलैंड में कोई विद्रोह नहीं है. राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है. ओरेगन हमारा घर है.
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने एक ई-मेल में कहा कि ट्रंप ने हिंसा, दंगों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमलों के बाद पोर्टलैंड में संघीय संपत्ति की रक्षा के लिए अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग किया. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम को पोर्टलैंड और देश भर के शहरों को तबाह करने वाले अपराधियों के विरोध में खड़ा होना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि Saturday दोपहर बाद संघीय न्यायाधीश कैरिन इमरगुट ने 18 अक्टूबर तक सैनिकों को ओरेगन भेजने पर अस्थायी रोक लगा दी थी. इस पर संघीय सरकार के वकीलों ने तुरंत एक नोटिस दायर किया और कहा कि वे इमरगुट के अस्थायी आदेश के खिलाफ नौवें सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में अपील करेंगे. इमरगुट ने लिखा, यह संवैधानिक कानून वाला देश है, मार्शल लॉ वाला नहीं. प्रतिवादियों ने कई तर्क दिए हैं, जिन्हें अगर स्वीकार कर लिया जाता है तो नागरिक और सैन्य संघीय शक्ति के बीच की रेखा धुंधली हो सकती है. यह इस देश के लिए हानिकारक है.
ओरेगन के अटॉर्नी जनरल डैन रेफील्ड ने sunday को संकेत दिया कि राज्य कैलिफोर्निया या अन्य किसी भी स्थान से सैनिकों की तैनाती को रोकने के लिए फिर से मुकदमा करने के लिए तैयार है. रेफील्ड ने कहा, President स्पष्ट रूप से अमेरिकी शहरों में सेना तैनात करने पर अड़े हुए हैं, जबकि ऐसा करने के लिए उनके पास कोई तथ्य या अधिकार नहीं है. उन्हें जवाबदेह ठहराना हम पर और अदालतों पर निर्भर है. हम यही करना चाहते हैं. न्यूसम ने कहा कि कैलिफोर्निया भी ट्रंप के कानून और सत्ता के दुरुपयोग को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई करेगा.
पेंटागन ने sunday को पुष्टि की कि अमेरिकी सेना ने कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के लगभग 200 सदस्यों को पोर्टलैंड में तैनात किया है. पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने कहा कि President के निर्देश पर ऐसा किया गया है. उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने कहा है कि पोर्टलैंड युद्धग्रस्त है. स्थिति को संभालने के लिए सैनिकों को भेजना जरूरी है. न्यूसम ने बयान में कहा, यह कानून और सत्ता का जबरदस्त दुरुपयोग है. कमांडर-इन-चीफ अमेरिकी सेना को अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में आग से 8 मरीजों की मौत, शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका
वसुन्धरा राजे के बयान ने राजनीतिक गलियारों में बढाई हलचल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
Rajasthan: कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत पर जताया भरोसा, अब ये दी है ये बड़ी जिम्मेदारी
जगह बदली, इवेंट बदला... लेकिन भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में नहीं बदली विवाद की तस्वीर
Women's World Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल में की उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची